शॉपिंग फेस्टिवल का मिला उपहार—वज्ञिापन
शॉपिंग फेस्टिवल का मिला उपहार—विज्ञापनशॉपिंग फेस्टिवल का लोगो लगा देंगेफोटो नंबर :सिटीसंवाददाता,भागलपुरप्रभात खबर की ओर से त्योहारी मौसम में अपने उपभोक्ताओं को प्रोत्साहित करनेवाली योजना शॉपिंग फेस्टिवल में शामिल होने के लिए प्रतिष्ठानों को पुरस्कृत किया गया. गुरुवार को प्रभात खबर के मनीष कुमार ने इलाहाबाद बैंक के सहायक महाप्रबंधक शंकर पंडा एवं मुख्य प्रबंधक […]
शॉपिंग फेस्टिवल का मिला उपहार—विज्ञापनशॉपिंग फेस्टिवल का लोगो लगा देंगेफोटो नंबर :सिटीसंवाददाता,भागलपुरप्रभात खबर की ओर से त्योहारी मौसम में अपने उपभोक्ताओं को प्रोत्साहित करनेवाली योजना शॉपिंग फेस्टिवल में शामिल होने के लिए प्रतिष्ठानों को पुरस्कृत किया गया. गुरुवार को प्रभात खबर के मनीष कुमार ने इलाहाबाद बैंक के सहायक महाप्रबंधक शंकर पंडा एवं मुख्य प्रबंधक राजीव कुमार राय को उपहार प्रदान किया. दोनों बैंक पदाधिकारियों ने कहा कि प्रभात खबर के पहल की सराहना की और कहा कि शॉपिंग फेस्टिवल से उपभोक्ता और प्रतिष्ठान दोनों काे लाभ मिलता है. प्रभात खबर केवल इसका माध्यम बनता है.