प्रतिभागियों को मिली रंगकर्म की जानकारी

प्रतिभागियों को मिली रंगकर्म की जानकारीभागलपुर. भारतेन्दु नाट्य अकादमी की ओर से कला केंद्र में कार्यशाला के आठवें दिन गुरुवार को रंगकर्म व लोकभाषा की जानकारी दी गयी. रंगकर्मी प्रो चंद्रेश ने कहा कि रंगकर्मी केवल समाज में घट रही घटनाओं को रंगमंच पर प्रस्तुत नहीं करता, बल्कि उसके कारणों की भी पड़ताल करता है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 3, 2015 9:35 PM

प्रतिभागियों को मिली रंगकर्म की जानकारीभागलपुर. भारतेन्दु नाट्य अकादमी की ओर से कला केंद्र में कार्यशाला के आठवें दिन गुरुवार को रंगकर्म व लोकभाषा की जानकारी दी गयी. रंगकर्मी प्रो चंद्रेश ने कहा कि रंगकर्मी केवल समाज में घट रही घटनाओं को रंगमंच पर प्रस्तुत नहीं करता, बल्कि उसके कारणों की भी पड़ताल करता है. अगले सत्र में डॉ प्रेम प्रभाकर ने कहा कि लोकभाषा के शब्दों से नाटकों को समृद्ध किया जाना चाहिए. मीडिया प्रभारी ओम सुधा ने बताया कि प्रशिक्षण सत्र के आखिरी दिन फणीश्वरनाथ रेणु की रचना पंचलाइट एवं मानव कौल की कृति मुमताज भाई पतंग वाले का मंचन कार्यशाला निदेशक चैतन्य प्रकाश के निर्देशन में किया जायेगा. मौके पर रंजीत, मिथिलेश, विक्रम, सूरज, रिंकु, सलमान, अमन आदि उपस्थित थे.दीपक रावदोहरायाशब्द :

Next Article

Exit mobile version