नि:शक्तों ने लगायी रेस, खिले चेहरे

नि:शक्तों ने लगायी रेस, खिले चेहरे-जिलाधिकारी ने किया नि:शक्तों को सम्मानित-विश्व नि:शक्तता दिवस समारोहफोटो : सुरेंद्रसंवाददाता, भागलपुरविश्व नि:शक्तता दिवस समारोह सैंडिस कंपाउंड में हुआ. इस अवसर पर नि:शक्तों के बीच रेस समेत विविध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. प्रतियोगिता में जीत से नि:शक्तों के चेहरे खिल उठे. समारोह का शुभारंभ जिलाधिकारी आदेश तितरमारे, उप विकास […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 3, 2015 10:08 PM

नि:शक्तों ने लगायी रेस, खिले चेहरे-जिलाधिकारी ने किया नि:शक्तों को सम्मानित-विश्व नि:शक्तता दिवस समारोहफोटो : सुरेंद्रसंवाददाता, भागलपुरविश्व नि:शक्तता दिवस समारोह सैंडिस कंपाउंड में हुआ. इस अवसर पर नि:शक्तों के बीच रेस समेत विविध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. प्रतियोगिता में जीत से नि:शक्तों के चेहरे खिल उठे. समारोह का शुभारंभ जिलाधिकारी आदेश तितरमारे, उप विकास आयुक्त अमित कुमार, सिविल सर्जन डॉ विजय कुमार, नेत्र सर्जन डॉ संजय कुमार ने दीप प्रज्वलित कर किया. डीएम ने राष्ट्रीय खिलाड़ी विक्रम कुमार, मो इरशाद व मो शहजाद को अंगवस्त्र प्रदान कर सम्मानित किया.मौके पर डीएम श्री तितरमारे, डीडीसी श्री कुमार व सिविल सर्जन श्री कुमार ने लेप्रा सोसायटी द्वारा प्रदत्त 75 निकट दृष्टि दोष के मरीजों को चश्मा व 82 कुष्ठ एवं फाइलेरिया से प्रभावित लाेगों को एमसीआर चप्पल व स्वत: निगरानी किट प्रदान किया. मेडिकल बोर्ड द्वारा आन द स्पाट 34 लोगों को नि:शक्तता प्रमाण पत्र प्रदान किया गया. अंध विद्यालय भीखनपुर के 25 छात्रों को स्कॉलरशिप प्रदान किया गया. इस अवसर पर प्रतियोगिता के विजयी प्रतिभागियों को मुख्य अतिथि समेत अन्य अतिथियों ने पुरष्कृत किया.प्रतियाेगिता विजेतास्टिक रेस तकी इमाम अंसारीट्राई साइकिल रेस मो मिनसारब्लाइंड रेस(सब जूनियर) आलोक कुमारब्लाइंड रेस(जूनियर) कृष्णा कुमाररेस(डीफ एंड डंब) मो एहसाररेस(सामान्य) सौ मीटर कुंदन कुमारबॉल थ्रो सन्नी कुमारशार्टपुट(बालिका) तब्बसुमशार्टपुट (जूनियर) जिया कुमारी

Next Article

Exit mobile version