10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्थायी महिला पुलिस पोस्ट बने

स्थायी महिला पुलिस पोस्ट बने – मनचले युवकों से परेशान छात्राओं ने कहा- तभी हम सब बिना भय के पढ़ पायेंगे – एसएम कॉलेज रोड कॉलेज टाइम और शाम को हो पुलिस की गश्ती संवाददाता, भागलपुरएसएम कॉलेज रोड में गर्ल्स हॉस्टल में रहने वाली छात्राएं शोहदों और आवारा किस्म के लड़कों के इस रोड में […]

स्थायी महिला पुलिस पोस्ट बने – मनचले युवकों से परेशान छात्राओं ने कहा- तभी हम सब बिना भय के पढ़ पायेंगे – एसएम कॉलेज रोड कॉलेज टाइम और शाम को हो पुलिस की गश्ती संवाददाता, भागलपुरएसएम कॉलेज रोड में गर्ल्स हॉस्टल में रहने वाली छात्राएं शोहदों और आवारा किस्म के लड़कों के इस रोड में आये दिन छेड़छाड़ और फब्तियों से परेशान हैं. गुरुवार की घटना की घटना के बाद छात्राएं काफी परेशान हैं. छात्राओं ने गुरुवार को कहा कि एसएम कॉलेज रोड में स्थायी महिला पुलिस पिकेट बने तभी इन शोहदों पर अंकुश लगेगा और हमलोग भयमुक्त होकर पढ़ाई कर सकेंगे. एक निजी गर्ल्स हॉस्टल की छात्राओं ने कहा कि बाहरी लड़कों के अलावा कुछ स्थानीय युवक भी हमेशा छींटाकशी करते रहते हैं. हमलोग इससे परेशान हैं. छात्राओं ने वरीय पुलिस पदाधिकारी से मांग की है कि इस रोड में स्थायी महिला पुलिस पिकेट बने तभी इन युवकों पर अंकुश लग पायेगा. निजी गर्ल्स हॉस्टल के संचालकों ने भी एसएम कॉलेज रोड में स्थायी महिला पुलिस पोस्ट बनाने की बात कही है. 10 बजे बाद शुरू होता है स्टंटदस बजे के बाद स्टंट करते मोटर साइकिल सवार युवक इस रोड मेंं घूमते नजर आते हैं. बहुत लड़के तो घूरन पीर बाबा चौक से ही बाइक स्टंट करते चलाते नजर आते हैं. ये लड़के छात्राओं के पास से सटा के बाइक को निकालते हैं जिससे छात्राएं सहम जाती हैं. पहले लगायी जाती थी गश्त पहले एसएम कॉलेज रोड में महिला थाना पुलिस द्वारा गश्त लगायी जाती थी. एसएम कॉलेज रोड में पूर्व सिटी एसपी वीणा कुमारी ने भी मनचलों की क्लास लगायी थी. पूर्व एसएसपी केएस अनुपम द्वारा हर दिन गश्ती लगाने का निर्देश दिया गया था. लेकिन अब गश्ती नहीं होती है. एसएम कॉलेज रोेड, खंजरपुर और कोयला घाट रोड में लगभग साठ से सत्तर लॉज हैं. इनमें लगभग पांच से छह हजार छात्राएं रहती हैं. इन छात्राओं कर दिन कॉलेज और कोचिंग सेंटर जाने में भय लगा रहता है………………………………………..होगी कार्रवाई, बेवजह घूमने वालों पर पुलिस की रहेगी नजरसिटी डीएसपी शहरयार अख्तर ने कहा कि एसएम कॉलेज राेड में लड़कियों से लफंगों द्वारा छेड़खानी और कमेंट पास करने को पुलिस गंभीरता से ले रही है. कॉलेज और वहां स्थित गर्ल्स हॉस्टल के आस-पास बेवजह घूमने वाले लफंगों पर पुलिस की नजर रहेगी. उन लफंगों को रोक कर पुलिस पूछताछ भी करेगी. लड़कियों से छेड़खानी करते हुए पकड़े जाने पर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई भी की जायेगी. कॉलेज रोड में पुलिस की गश्ती भी बढ़ाये जाने की बात सिटी डीएसपी शहरयार अख्तर ने की.वर्जनलड़कियों ने लिखित शिकायत की है. उसमें जिन लड़कों का नाम होगा उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जायेगी. लड़कियां ऐसी घटनाओं का विरोध कर पुलिस को शिकायत करे तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जायेगी. एसएम कॉलेज रोड में पुलिस की गश्ती बढ़ायी जायेगी और बेवजह वहां घूमने वालों पर पुलिस की नजर रहेगी. लड़कियों से छेड़खानी करने वालों को पुलिस नहीं छोड़ेगी. – शहरयार अख्तर, सिटी डीएसपी भागलपुर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें