चेन्नई में बाढ़ : चंपानगर के कुलदीप से नहीं हो रहा संपर्क
चेन्नई में बाढ़ : चंपानगर के कुलदीप से नहीं हो रहा संपर्क संवाददाता, भागलपुरचेन्नई में आयी बाढ़ के बाद वहां इंजीनियरिंग के छात्र चंपानगर कौशिकी नाथ लेन निवासी कुलदीप राज से संपर्क नहीं हो पा रहा है. वह चेन्नई के एसआरएन यूनिवर्सिटी में इंजीनियरिंग की पढ़ाई करता है. कुलदीप के ट्रेसलेस हो जाने से उसके […]
चेन्नई में बाढ़ : चंपानगर के कुलदीप से नहीं हो रहा संपर्क संवाददाता, भागलपुरचेन्नई में आयी बाढ़ के बाद वहां इंजीनियरिंग के छात्र चंपानगर कौशिकी नाथ लेन निवासी कुलदीप राज से संपर्क नहीं हो पा रहा है. वह चेन्नई के एसआरएन यूनिवर्सिटी में इंजीनियरिंग की पढ़ाई करता है. कुलदीप के ट्रेसलेस हो जाने से उसके घर परिवार में चिंता बढ़ गयी है. मां व बहन ने कुलदीप का कोई अता पता नहीं चल पाने के कारण खाना-पीना छोड़ दिया है. कुलदीप के पिता चंपानगर माैजी लाल झा महाविद्यालय में हेड क्लर्क के पद पर कार्यरत हैं. श्री यादव फिलहाल पटना में हैं. दूरभाष पर हुई बातचीत में श्री यादव ने बताया कि बुधवार की रात 11:30 बजे कुलदीप से बातचीत हुई थी. उसके बाद से न तो उसका फोन लग रहा है और न ही कोई पता चल पा रहा है. बताया कि कुलदीप जुलाई में चेन्नई गया था. वह एसआरएन यूनिवर्सिटी के इंजीनियरिंग पार्ट वन में पढ़ाई कर रहा है. कुलदीप ने एक दिन की परीक्षा दी थी. इसके बाद तो भारी बारिश और बाढ़ आने के कारण वहां सभी कॉलेज व स्कूल बंद हो गये. बुधवार को चेन्नई के सेंट्रल रेलवे स्टेशन से बातचीत कर बताया था कि वह किसी तरह जान बचा कर ट्रेन पकड़ने आया है. उसके दो साथी झारखंड के पहले ही निकल गये हैं. पिता ने बताया कि अभी किसी काम से पटना आये हैं. यहां से भी पता लगा रहे हैं. चेन्नई जाने का कोई रास्ता नहीं है. इसलिए हर तरह से यहीं से पता लगा रहे हैं.