बालिका वर्ग में रांची व बालक वर्ग में नवगछिया फाइनल में

बालिका वर्ग में रांची व बालक वर्ग में नवगछिया फाइनल में आज इन टीमों के बीच होगा सेमीफाइनल मुकाबला बालिका वर्ग रांची बनाम बांका पटना बनाम बेगुसराय पुरूष वर्ग : भागलपुर बनाम छपरा किशनगंज बनाम नवगछिया ,, फोटो भी है नवगछिया प्रतिनिधि : नवगछिया के कदवा गांव में खेले जा रहे पुरुष महिला अंतरर्राज्यीय वॉली […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 4, 2015 12:37 AM

बालिका वर्ग में रांची व बालक वर्ग में नवगछिया फाइनल में आज इन टीमों के बीच होगा सेमीफाइनल मुकाबला बालिका वर्ग रांची बनाम बांका पटना बनाम बेगुसराय पुरूष वर्ग : भागलपुर बनाम छपरा किशनगंज बनाम नवगछिया ,, फोटो भी है नवगछिया प्रतिनिधि : नवगछिया के कदवा गांव में खेले जा रहे पुरुष महिला अंतरर्राज्यीय वॉली बॉल प्रतियोगिता में शुक्रवार को महिला वर्ग में रांची व बांका, पटना व बेगुसराय टीमों के बीच सेमीफाइनल मुकाबला होगा तो पुरूष वर्ग में भागलपुर व छपरा, किशनगंज व नवगछिया के बीच सेमीफाइनल मुकाबला होगा. गुरुवार को हुए विभिन्न मैचों में बालक वर्ग में भागलपुर की टीम ने नवगछिया की टीम को 2-1, किशनगंज ने छपरा को 2-0, नवगछिया ने बांका को 2-0, किशनगंज ने बाबा बिशुराउत कदवा को 2-0, भागलपुर ने बांका को 2-0, छपरा ने बाबा बिशु राउत को 2-0 से पराजित किया. महिला वर्ग में रांची ने भागलपुर को 2-0, बांका ने कहलगांव को 2-1, पटना ने बेगुसराय को 2-0, रांची ने कहलगांव को 2-0, बेगुसराय ने धनबाद को 2-0, बांका ने भागलपुर को 2-1, पटना ने धनबाद को 2-0, रांची ने बांका को 2-0, कहलगांव ने भागलपुर को 2-0 से पराजित कर दिया. शुक्रवार को चैन्नई में पदस्थापित कदवा निवासी डीआईजी प्रमोद सिंह ने खिलाडि़यों से परिचय प्राप्त कर विधिवत उद्घाटन किया. आयोजन में समस्त ग्रामीणों की भूमिका है.

Next Article

Exit mobile version