बालिका वर्ग में रांची व बालक वर्ग में नवगछिया फाइनल में
बालिका वर्ग में रांची व बालक वर्ग में नवगछिया फाइनल में आज इन टीमों के बीच होगा सेमीफाइनल मुकाबला बालिका वर्ग रांची बनाम बांका पटना बनाम बेगुसराय पुरूष वर्ग : भागलपुर बनाम छपरा किशनगंज बनाम नवगछिया ,, फोटो भी है नवगछिया प्रतिनिधि : नवगछिया के कदवा गांव में खेले जा रहे पुरुष महिला अंतरर्राज्यीय वॉली […]
बालिका वर्ग में रांची व बालक वर्ग में नवगछिया फाइनल में आज इन टीमों के बीच होगा सेमीफाइनल मुकाबला बालिका वर्ग रांची बनाम बांका पटना बनाम बेगुसराय पुरूष वर्ग : भागलपुर बनाम छपरा किशनगंज बनाम नवगछिया ,, फोटो भी है नवगछिया प्रतिनिधि : नवगछिया के कदवा गांव में खेले जा रहे पुरुष महिला अंतरर्राज्यीय वॉली बॉल प्रतियोगिता में शुक्रवार को महिला वर्ग में रांची व बांका, पटना व बेगुसराय टीमों के बीच सेमीफाइनल मुकाबला होगा तो पुरूष वर्ग में भागलपुर व छपरा, किशनगंज व नवगछिया के बीच सेमीफाइनल मुकाबला होगा. गुरुवार को हुए विभिन्न मैचों में बालक वर्ग में भागलपुर की टीम ने नवगछिया की टीम को 2-1, किशनगंज ने छपरा को 2-0, नवगछिया ने बांका को 2-0, किशनगंज ने बाबा बिशुराउत कदवा को 2-0, भागलपुर ने बांका को 2-0, छपरा ने बाबा बिशु राउत को 2-0 से पराजित किया. महिला वर्ग में रांची ने भागलपुर को 2-0, बांका ने कहलगांव को 2-1, पटना ने बेगुसराय को 2-0, रांची ने कहलगांव को 2-0, बेगुसराय ने धनबाद को 2-0, बांका ने भागलपुर को 2-1, पटना ने धनबाद को 2-0, रांची ने बांका को 2-0, कहलगांव ने भागलपुर को 2-0 से पराजित कर दिया. शुक्रवार को चैन्नई में पदस्थापित कदवा निवासी डीआईजी प्रमोद सिंह ने खिलाडि़यों से परिचय प्राप्त कर विधिवत उद्घाटन किया. आयोजन में समस्त ग्रामीणों की भूमिका है.