आज अधिवक्ताओं की कलमछोड़ हड़ताल
भागलपुर: जिला विधिज्ञ संघ के आह्वान पर शुक्रवार को दो अधिवक्ताओं आनंद मोहन झा व राजीव कुमार सिंह के मामले को लेकर कलमछोड़ हड़ताल करेगी. इसमें आनंद मोहन झा के खिलाफ बरारी थाना प्रभारी केके अकेला के खिलाफ कार्रवाई व अधिवक्ता राजीव कुमार सिंह पर हुए हमले पर रोष प्रकट किया गया. याद रहे कि […]
भागलपुर: जिला विधिज्ञ संघ के आह्वान पर शुक्रवार को दो अधिवक्ताओं आनंद मोहन झा व राजीव कुमार सिंह के मामले को लेकर कलमछोड़ हड़ताल करेगी.
इसमें आनंद मोहन झा के खिलाफ बरारी थाना प्रभारी केके अकेला के खिलाफ कार्रवाई व अधिवक्ता राजीव कुमार सिंह पर हुए हमले पर रोष प्रकट किया गया. याद रहे कि अधिवक्ता आनंद मोहन झा ने बरारी थाना प्रभारी केके अकेला के खिलाफ संघ में शिकायत दी थी. इसमें कहा गया कि उनकी बात पर पुलिस ने कोई कानूनी कार्रवाई नहीं की.
वहीं अधिवक्ता राजीव कुमार सिंह पर जानलेवा हमला हुआ. संघ ने दोनों ही मामलों की कड़ी भर्त्सना की थी. सर्व सम्मति से प्रस्ताव पास कर एसपी के पास ज्ञापन भेज कर बरारी थाना प्रभारी के खिलाफ कार्रवाई और अधिवक्ताओं की पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था की मांग की गयी थी.