अधिवक्ता दिवस: डीबीए का इतिहास गौरवशाली
भागलपुर: जिला सत्र न्यायाधीश अरविंद माधव ने कहा कि भागलपुर जिला विधिज्ञ संघ (डीबीए) का इतिहास गौरवशाली है. डीबीए के तीन व्यक्तित्व डॉ चक्रधर झा, कृष्ण झा और सत्यनारायण यादव को पूरा देश जानता है. इसमें डॉ चक्रधर झा का नाम ज्यूडिसियल रिव्यू के क्षेत्र में चर्चित है. उनके ज्यूडिसियल रिव्यू पर दिये गये विचार […]
उनके ज्यूडिसियल रिव्यू पर दिये गये विचार पर आज भी दिल्ली में सेमीनार होते हैं. इस तरह भागलपुर डीबीए की धमक दिल्ली में भी है. वह बतौर मुख्य अतिथि गुरुवार को जिला विधिज्ञ संघ के प्रशाल में आयोजित 131 वां अधिवक्ता दिवस पर संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि भागलपुर डीबीए के परिधि में पूरा अंग क्षेत्र रहा है. इस डीबीए ने कई तरह की प्रतिभाओं को जन्म दिया है.
चंद्रशेखर झा ने गणेश वंदना, जयप्रकाश व्यास ने स्वागत गान किया. वहीं सभी सम्मानित सदस्यों ने संघ प्रशाल में स्थित प्रथम राष्ट्रपति डॉ राजेंद्र प्रसाद की प्रतिमा सहित डॉ चक्रधर झा, कृष्ण झा और सत्यनारायण यादव की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. संघ ने आह्वान किया कि सामाजिक स्तर पर योगदान करने वाले अधिवक्ता को प्रत्येक वर्ष सम्मानित किया जायेगा. सभी अपर सत्र न्यायाधीश सहित विधिज्ञ संघ के अध्यक्ष राजेंद्र मंडल, महासचिव विनयानंद मिश्रा, राज्य विधिज्ञ संघ सदस्य पीएन ओझा, सत्यनारायण पांडे, निशित मिश्रा, अभयकांत झा, वीरेश प्रसाद मिश्रा आदि उपस्थित थे.