आज से गूंजने लगेगी शहनाई
भागलपुर: 18 नवंबर से शहर में शहनाइयां की गूंजने लगेगी. सोमवार को भी शहर में कई जगहों पर शादी है. यह सिलसिला 16 दिसंबर तक चलेगा. नवंबर में 28 नवंबर तक शादी का सिलसिला चलेगा. वहीं तीन दिसंबर से 16 दिसंबर तक शदियां होंगी. जनवरी महीने में 18 से 28 जनवरी तक शादियों का सिलसिला […]
भागलपुर: 18 नवंबर से शहर में शहनाइयां की गूंजने लगेगी. सोमवार को भी शहर में कई जगहों पर शादी है. यह सिलसिला 16 दिसंबर तक चलेगा. नवंबर में 28 नवंबर तक शादी का सिलसिला चलेगा. वहीं तीन दिसंबर से 16 दिसंबर तक शदियां होंगी. जनवरी महीने में 18 से 28 जनवरी तक शादियों का सिलसिला चलेगा. इस बार फरवरी में 4 फरवरी से 26 फरवरी तक शादी का लगन है. 18 दिसंबर से 14 जनवरी तक खरमास होने के कारण कोई भी शुभ कार्य नहीं होगा.