प्रखंड स्तर की लापरवाही, पेंशन लाभुकों पर पड़ेगी भारी

प्रखंड स्तर की लापरवाही, पेंशन लाभुकों पर पड़ेगी भारी फ्लैग: 242 पंचायतों में से पांच पंचायतों ने ही लाभुकों के एकाउंट आदि की दी जानकारी 31 दिसंबर तक पेंशन लाभुकों की पूरी करनी है इंट्री जनवरी से सीधे बैंक खाता में पेंशन की राशि का होगा प्रावधान प्रखंड विकास पदाधिकारी को बार-बार दिया जा रहा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 4, 2015 7:30 PM

प्रखंड स्तर की लापरवाही, पेंशन लाभुकों पर पड़ेगी भारी फ्लैग: 242 पंचायतों में से पांच पंचायतों ने ही लाभुकों के एकाउंट आदि की दी जानकारी 31 दिसंबर तक पेंशन लाभुकों की पूरी करनी है इंट्री जनवरी से सीधे बैंक खाता में पेंशन की राशि का होगा प्रावधान प्रखंड विकास पदाधिकारी को बार-बार दिया जा रहा निर्देश वरीय संवाददाता, भागलपुरविभिन्न स्कीमों के तहत पेंशन राशि ले रहे करीब दो लाख से अधिक लाभुक पर प्रखंड स्तर की लापरवाही भारी पड़ सकती है. पेंशन लाभुकों के चल रहे एकाउंट आदि की चल रही इंट्री को लेकर अब तक पांच पंचायतों ने ही लाभुकों का ब्योरा भेजा है. इस तरह 237 पंचायतों से पेंशन लाभुक की जानकारी जिला में नहीं भेजी जा रही है. दूसरी तरफ केेंद्रीय स्तर पर पेंशन लाभुक को सीधे बैंक खाता में राशि का प्रावधान हो रहा है. ऐसे में जनवरी से एकाउंट की इंट्री नहीं होने पर पेंशन की राशि बंद हो सकती है. पहले फेज का काम हो चुका है पूरा जिले में 211800 लाभुकों के नाम, पत्ता, ग्राम पंचायत, उम्र आदि की कंप्यूटर इंट्री हुई थी. पहले फेज में उनकी जानकारी को कंप्यूटर में अपलोड किया गया.दूसरे फेज में बैंक खाता की हो रही इंट्री पेंशन की कंप्यूटर इंट्री के तहत दूसरे फेज में संबंधित लाभुक के बैंक खाता व आइएफएससी कोड को अपलोड किया जा रहा है. इसके लिए प्रखंड को प्रत्येक लाभुक से अपने बैंक खाता पासबुक के पहले पेज की छाया प्रति मंगायी जा रही है. इस पहले पेज में बैंक खाता का नंबर व आइएफएससी कोड दोनों होता है. केंद्र सरकार के निर्देश पर 31 दिसंबर तक तमाम पेंशन लाभुक की बैंक संबंधी जानकारी को अपलोड कर देना है. मगर राज्य सरकार की पेंशन स्कीमों को लेकर लाभुक की अन्य जानकारियां जैसे राशन कार्ड संख्या, इपिक नंबर, आधार कार्ड नंबर आदि को भी अपलोड किया जायेगा. यह अपलोड उसके बाद लगातार चलता रहेगा. कोट: प्रखंड से लाभुक के एकाउंट नंबर आदि की जानकारी के लिए बार-बार पत्र भेजा गया है. ऐसी जानकारी मिली है कि कई प्रखंड स्तर पर सूची तैयार हो गयी है, सूची आने के बाद ही जिला में डाटा अपलोड की कार्रवाई की जायेगी. 31 दिसंबर तक सभी की सूचना अपलोड करनी है, जिससे जनवरी में सीधे बैंक खाता में पेंशन जा सके. – चौधरी इमरान रजा सहायक निदेशक, सामाजिक सुरक्षा कोषांग

Next Article

Exit mobile version