हर गली व चौराहे पर धड़ल्ले से चल रहा अवैध गैस रिफिलिंग का धंधा

हर गली व चौराहे पर धड़ल्ले से चल रहा अवैध गैस रिफिलिंग का धंधा फोटो- सुरेंद्र – बिना मानक के ही होता है छोटे गैस सिलिंडर में गैस रिफिलिंग- शहर में 200 से जगहों पर होती है गैस रिफिलिंग का कारोबार – शहरी क्षेत्र में ही करीब 15 हजार लोग करते हैं छोटे सिलिंडर का […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 4, 2015 9:40 PM

हर गली व चौराहे पर धड़ल्ले से चल रहा अवैध गैस रिफिलिंग का धंधा फोटो- सुरेंद्र – बिना मानक के ही होता है छोटे गैस सिलिंडर में गैस रिफिलिंग- शहर में 200 से जगहों पर होती है गैस रिफिलिंग का कारोबार – शहरी क्षेत्र में ही करीब 15 हजार लोग करते हैं छोटे सिलिंडर का इस्तेमाल संवाददाता, भागलपुर शहर के विभिन्न इलाकों में आये दिन छोटे सिलिंडर के फटने और उससे जख्मी होने की खबर आती रहती है. शुक्रवार को भी सराय और मुंदीचक से छोटे सिलिंडर के फटने की खबर है. सिलिंडर फटने से कई लोग बुरी तरह जख्मी भी हो गये. जानकारों का कहना है कि बार-बार छोटे सिलिंडर के फटने की वजह यह है कि छोटे सिलिंडर का कोई मानक नहीं होता है. गैस कंपनी के द्वारा छोटे सिलिंडर की जांच की कोई व्यवस्था नहीं रहने से कारण लोग एक ही सिलिंडर को सालों-साल तक इस्तेमाल करते हैं. वहीं दूसरी ओर पुराना सिलिंडर होने के बाद भी छोटे सिलिंडर में चार किलो और कभी-कभी चार किलो से अधिक एलपीजी गैस भरा लेते हैं. गैस रिफिलिंग कराने में भी कोई मानक का पालन नहीं होने से भी सिलिंडर फट जाता है. बड़े सिलिंडर में गैस रिफिलिंग कंपनी के द्वारा बनाये गये मानक के अनुसार भरा जाता है. इसके अलावा कंपनी के द्वारा बड़े सिलिंडर में गैस रिफिलिंग के समय सिलिंडर की हालत की भी जांच कर ली जाती है, जबकि छोटे पांच किलो वाले सिलिंडर के लिए इस प्रकार की कोई जांच की व्यवस्था नहीं होती है. 200 से ज्यादा जगहों पर गैस रिफिलिंग का कारोबारएक अनुमान के मुताबिक शहर में 200 से अधिक जगहों पर बड़े सिलिंडर से छोटे पांच किलो वाले सिलिंडर में गैस रिफिलिंग का कारोबार किया जाता है. जानकाराें का कहना है कि सिर्फ शहरी क्षेत्र में ही छोटे सिलिंडर का उपयोग करने वाले 15 हजार से ज्यादा लोग हैं. सवाल यह है कि इतनी बड़ी संख्या में लोग जब छोटे सिलिंडर का उपयोग कर रहे हैं तो इसकी देखरेख व जांच के लिए कोई सिस्टम को क्यों नहीं डेवलप किया गया है. मालूम हो कि शहर में तिलका मांझी, एसएम कॉलेज रोड, मारवाड़ी पाठशाला रोड, मुंदीचक, सराय, परबत्ती, आदमपुर चौक, मिरजानहाट, अलीगंज, साहेबगंज, नाथनगर इलाकों में सबसे ज्यादा गैस रिफिलिंग का धंधा होता है.

Next Article

Exit mobile version