लोगों को राशन कार्ड नहीं मिलने की होगी जांच
लोगों को राशन कार्ड नहीं मिलने की होगी जांच नगर निगम : सशक्त स्थायी समिति की बैठक में उठे कई मामले – नगर आयुक्त ने जांच का जिम्मा दिया जन्म-मृत्यु शाखा प्रभारी – सात दिनों में रिपोर्ट सौंपने को कहा कबीर अंत्येष्टि योजना का खाता नहीं खोलने व कम कलेक्शन करनेवाले तहसीलदार होंगे निलंबित – […]
लोगों को राशन कार्ड नहीं मिलने की होगी जांच नगर निगम : सशक्त स्थायी समिति की बैठक में उठे कई मामले – नगर आयुक्त ने जांच का जिम्मा दिया जन्म-मृत्यु शाखा प्रभारी – सात दिनों में रिपोर्ट सौंपने को कहा कबीर अंत्येष्टि योजना का खाता नहीं खोलने व कम कलेक्शन करनेवाले तहसीलदार होंगे निलंबित – फोटो सुरेेंद्र संवाददाता, भागलपुरवार्डों में लोगों के राशन कार्ड बन जाने के बाद भी अभी तक बांंटे नहीं जाने के मामले में नगर आयुक्त अवनीश कुमार सिंह ने जांच के आदेश दिये हैं. शुक्रवार को निगम कार्यालय में सशक्त स्थायी समिति की बैठक में पार्षद संतोष कुमार, रंजन सिंह और पार्षद मो नसीमउद्दीन ने यह मामला उठाया. इस पर नगर आयुक्त ने इसकी जांच का जिम्मा जन्म-मृत्यु शाखा प्रभारी जय प्र्रकाश यादव को दिया और सात दिनों के अंदर रिपोर्ट पेश करने को कहा. मेयर दीपक भुवानियां ने भी कहा कि बहुत से लोगों के पास कार्ड नहीं पहुंचा है. जिनके पास कार्ड पहुंचा है, उनको कूपन नहीं मिला है. इसमें बड़ी अनियमितता हो रही है. पार्षद नसीमउद्दीन का आरोप था कि इस खेल में सब शामिल हैं. वृद्धाश्रम के रख-रखाव को लेकर एक कमेटी का भी गठन किया गया. बैठक में कहा गया कि इसकी देखभाल का जिम्मा एनजीओ को दे दिया जाये. नगर आयुक्त ने कहा कि जो एनजीओ सही तरीके से काम करे उसे ही इस कार्य को करने के दिया जाये, लेकिन शुरू में इसकी देखभाल निगम को करनी होगी. बैठक में पार्षद संजय कुमार सिन्हा ने संविदा के आधार पर सेवानिवृत्त कनीय अभियंता देवेंद्र प्रसाद मोदी को बहाल करने का प्रस्ताव दिया. नगर आयुक्त ने कहा कि ये कृषि विभाग से आते हैं, उस विभाग को पत्र लिखकर अनुमति लेनी होगी. इस पर मेयर ने नगर विकास विभाग के प्रधान सचिव को फोन कर इस बारे में बात की, तो उन्होंने कहा कि संविदा के आधार पर रखा जा सकता है. वहीं बैठक में बरारी शांति समिति द्वारा बरारी श्मशान घाट पर शुल्क और जलावन लकड़ी की दर निर्धारित करने की बात कही. इस पर नगर आयुक्त ने कहा कि यह निगम क्षेत्र के दायरे में नहीं आता है. बैठक में मेयर और सभी सदस्यों ने कहा कि इस मामले में एक पत्र निगम को दिया जाये. प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत हर वार्ड में जिनके घरों में शौचालय नहीं है और जिन्हें आवास नहीं है उन्हें आवास योजना की बात नगर आयुक्त ने सभी सदस्यों को कहा . उन्होंने कहा कि जो लोग पहले से बनी सूची में छूटे हैं,उनका नाम सभी पार्षदों को जोड़ना है . जब सूची बन जायेगी तो फिर उस समय कोई नाम नहीं जोड़ा जायेगा. नगर आयुक्त ने कहा कि अमृत योजना के तरह 160.09 करोड़ रुपये आया है. पैन इंडिया द्वारा जलापूर्ति योजना को लेकर अभी तक पाइप लाइन बिछाने के काम शुरू नहीं होने की बात कही गयी और पार्षदों ने कहा कि क्या हो रहा इसकी जानकारी पार्षदों को नहीं है. इस पर पार्षद संतोष कुमार ने कहा कि सिर्फ लिकेज पाइप को ठीक किया जा रहा है. मेयर ने इस पर सख्त कार्रवाई करने का निर्देश दिया. नगर आयुक्त ने कहा कि पाइप लाइन के लिए बुडको ने स्वीकृति दे दी है. लेकिन अभी तक पैन इंडिया ने एसआइपी नहीं दिया है. डिप्टी मेयर डॉ प्रीति शेखर ने घंटा घर के पास पॉकिंग स्टैंड बनाने और शुल्क निर्धारण की बात कही. इस पर नगर आयुक्त ने कहा कि ट्रैफिक व्यवस्था की जिम्मेवारी निगम को तय नहीं करना है. इसके लिए पुलिस और प्रशासन को एक साथ मिलकर काम करना है. हम सभी को जिलाधिकारी के साथ मिलकर एक प्लान तैयार करना है. उन्होंने कहा कि इसके लिए एक समिति बनायी जाये और यह समिति जिलाधिकारी से मिले. कमेटी में डिप्टी मेयर,पार्षद संजय कुमार सिन्हा, संतोष कुमार,नील कमल,जलकल अधीक्षक हरेराम चौधरी और स्वच्छता निरीक्षक महेश प्रसाद साह को रखा गया है. यह समिति शहर के पार्किंग स्थल की सात दिनों के अंदर अपनी रिपोर्ट देंगे. बैठक में पार्षदों ने वार्ड में एलइडी लाइट लगाने की मांग की. इस पर नगर आयुक्त ने रोशनी शाखा प्रभारी को वार्डों में एलइडी लाइट लगाने को कहा. नगर आयुक्त पार्षद संतोष कुमार के सवाल का जवाब देते हुए कहा कि रोशनी की पूरी जानकारी निगम की वेबसाइट पर अप लोड कर दी जायेगी. बैठक की अध्यक्षता मेयर दीपक भुवानियां ने की. बैठक में समिति के सदस्य उषा देवी, काकुली बनर्जी, रंजन सिंह, संजय कुमार सिन्हा, संतोष कुमार, मो नसीमउद्दीन, मो अबरार हुसैन सहित निगम के सभी प्रभारी उपस्थित थे. अमीन के नापी के बाद ही वर्क आर्डर निकलेगा बैठक में स्थायी समिति सदस्य मो नसीमउद्दीन ने कहा कि एक लाख की हर वार्ड में योजना अभी तक पूरी नहीं हुई है और तीन साल होने को आये हैं. इस पर योजना शाखा प्रभारी ने कहा कि चालीस योजना पर काम हो रहा है. वहीं कई जगह पर प्राइवेट जमीन पर काम रोक देने के मामले को लेकर नगर आयुक्त ने कहा कि अब जिस वार्ड में योजना पर काम होगा उस जगह की मापी निगम के अमीन करेंगे. मापी की रिपोर्ट के बाद ही वर्क आर्डर निकाला जायेगा. उन्होंने बैठक में कहा कि रोस्टर के हिसाब से हर वार्ड के क्रम से योजना बनायी जायेगी. वार्ड संख्या के क्रम से योजना तैयार होगी, जिससे कभी कोई परेशानी नहीं हो. सफाई एजेंसियों की कार्यशैली ठीक नहीं, बदली जाये वार्ड एक से 36 की सफाई का जिम्मा संभालनेवाली दोनों सफाई एजेंसियों की कार्यशैली पर नाराजगी जताते हुए डिप्टी मेयर डॉ प्रीति शेखर नेे कहा कि एक साल होने को आये अभी तक इन एजेंसियों के पास संसाधन नहीं है. ना ऑटो ट्रीपर ना ही हाथ ठेला. ऐसी सफाई एजेंसी की जगह दूसरी एजेंसी को रखा जाये. नगर आयुुक्त ने कहा कि एक से 36 वार्ड में सफाई के लिए लगभग 720 सफाई कर्मी हैं. उन्होंने बताया कि पेड़ के पास कूड़ा गिराये जाने से पेड़ सूखने के मामले में वन विभाग ने पांच ट्रैक्टर चालक पर मामला दर्ज कराया है. नगर आयुक्त ने कहा कि इस मामले की जांच की जायेगी ओर दोषी चालकों पर कड़ी कार्रवाई की जायेगी. इन प्रस्तावों की दी गयी स्वीकृति – निगम का स्थापना दिवस 15 अप्रैल को मनाया जाये – हर वार्ड के लिए 25 छोटे डस्टबीन की खरीद – सम्राट अशोक भवन निर्माण के लिए स्थल चयन – हैंड फॉगिंग मशीन की खरीद -आइएसएसडीपी योजना का लाभ संबंधित वार्डों तक जल्द पहुंचायी जाये