पेज-4 के लिए : बीपीएससी का रिजल्ट जारी, अमिताभ बने टीएमबीयू के प्रोफेसर

पेज-4 के लिए : बीपीएससी का रिजल्ट जारी, अमिताभ बने टीएमबीयू के प्रोफेसर-राज्य के विश्वविद्यालयों को मिले 49 असिस्टेंट प्रोफेसर-सुधीर कुमार झा बने टॉपर, अरविंद को दूसरा व सुमन को तीसरा स्थानसंवाददाता, पटना/भागलपुरराज्य के विश्वविद्यालयों को 12 सालों के बाद असिस्टेंट प्रोफेसर मिलने शुरू हो गये हैं. बिहार लोक सेवा आयोग ने शुक्रवार को मैथिली […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 4, 2015 11:19 PM

पेज-4 के लिए : बीपीएससी का रिजल्ट जारी, अमिताभ बने टीएमबीयू के प्रोफेसर-राज्य के विश्वविद्यालयों को मिले 49 असिस्टेंट प्रोफेसर-सुधीर कुमार झा बने टॉपर, अरविंद को दूसरा व सुमन को तीसरा स्थानसंवाददाता, पटना/भागलपुरराज्य के विश्वविद्यालयों को 12 सालों के बाद असिस्टेंट प्रोफेसर मिलने शुरू हो गये हैं. बिहार लोक सेवा आयोग ने शुक्रवार को मैथिली विषय के कुल 52 पदों में से 49 के लिए रिजल्ट जारी कर दिया है. अभ्यर्थी आयोग की वेबसाइट पर अपना रिजल्ट देख सकते हैं. अति पिछड़ा, पिछड़ा महिला व अनुसूचित जाति के एक-एक अभ्यर्थी नहीं होने के कारण तीन पद रिक्त रह गये. 49 में सुधीर कुमार झा मैथिली में टॉपर रहे हैं. वह शैक्षणिक योग्यता और इंटरव्यू के मेधा अंक के आधार पर अव्वल रहे हैं. उनका पटना विश्वविद्यालय में असिस्टेंट प्रोफेसर पद के लिए चयन किया गया है. वहीं, अरविंद कुमार सिंह झा सेकेंड टॉपर रहे हैं, जबकि सुमन कुमार थर्ड टॉपर हुए हैं. अरविंद कुमार झा को ललित नारायण मिथिला विवि में और सुमन कुमार को बीएन मंडल विश्वविद्यालय में मैथिली के असिस्टेंट प्रोफेसर के रूप में चयन किया गया है.मैथिली विषय के लिए 29 सितंबर से आठ अक्तूबर इंटरव्यू हुआ था और इसमें चयनित 131 अभ्यर्थियों में से 117 अभ्यर्थियों ने इंटरव्यू दिया था. इनमें से मैथिली विषय के लिए असिस्टेंट प्रोफेसर का चयन किया गया है. मैथिली विषय के लिए पटना विश्वविद्यालय में दो, बीआर बिहार विवि मे दो, तिलकामांझी विवि में एक, ललित नारायण मिथिला विवि में 22, मगध विवि में रिक्त पांचों पदों पर असिस्टेंट प्रोफेसर का चयन कर लिया गया है. वहीं, बीएन मंडल विवि मधेपुरा में रिक्त 20 पदों में से 17 पर ही चयन हो सका है. विश्वविद्यालयों में असिस्टेंट प्रोफेसर की बहाली की प्रक्रिया में अब 15 दिसंबर से 24 दिसंबर तक अंगरेजी विषय के असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए इंटरव्यू होगा. विश्वविद्यालयों में अंगरेजी के 238 पदों के लिए 661 अभ्यर्थियों का इंटरव्यू होगा.

Next Article

Exit mobile version