भागलपुर महोत्सव की तैयारियां पूरी

भागलपुर महोत्सव की तैयारियां पूरीसंवाददाता, भागलपुरलालपत पार्क में नौ से 13 दिसंबर तक आयोजित होने वाले भागलपुर महोत्सव के ऑडिशन की तैयारियां पूरी हो गयी है. कल फिल्मी गीत गायन, मॉडलिंग(महिला एवं पुरुष), भाषण प्रतियोगिता एवं फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता का आयोजन खंजरपुर में किया जायेगा. छह दिसंबर को तीन ग्रुप में एकल नृत्य का ऑडिशन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 5, 2015 12:08 AM

भागलपुर महोत्सव की तैयारियां पूरीसंवाददाता, भागलपुरलालपत पार्क में नौ से 13 दिसंबर तक आयोजित होने वाले भागलपुर महोत्सव के ऑडिशन की तैयारियां पूरी हो गयी है. कल फिल्मी गीत गायन, मॉडलिंग(महिला एवं पुरुष), भाषण प्रतियोगिता एवं फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता का आयोजन खंजरपुर में किया जायेगा. छह दिसंबर को तीन ग्रुप में एकल नृत्य का ऑडिशन लिया जायेगा. संयोजन नरेश साह ने बताया कि दस-दस प्रतिभागी हरेक विधा से चुने जायेंगे. नागरिक विकास समिति के अध्यक्ष जिम्मी क्वाड्रेस, रमण कर्ण और अजय सिन्हा की अगुवाई में समिति का एक प्रतिनिधिमंडल शुक्रवार को डीएम आदेश तितरमारे से मिला. डीएम ने प्रतिनिधिमंडल को आश्वस्त किया कि भागलपुर महोत्सव में सुरक्षा एवं व्यवस्था का इंतजाम पुख्ता होगा. इस दौरान मो तबरेज, निरंजन साह, विजय घोष, सरदार हरविंदर सिंह, मो इम्तियाज, संतोष कुमार, अवधेश यादव, विनोद पंडित, मनाेज वर्णवाल, राकेश केशरी, दीपक गुप्ता, पंकज मोसेज, रमेंद्र ज्योति शंकर, मनोज सिंह, सत्य नारायण प्रसाद, बंटी आदि की मौजूदगी रही.

Next Article

Exit mobile version