मुंदीचक में महिला जली, गंभीर हालत में अस्पताल में भरती

मुंदीचक में महिला जली, गंभीर हालत में अस्पताल में भरतीमुंदीचक में अपने ससुराल में जली लक्ष्मी देवीससुराल वालों ने कहा, स्टोव पर चाय बनाते समय जली वरीय संवाददाताभागलपुर : तिलकामांझी थाना क्षेत्र के मुंदीचक में अपने ससुराल में लक्ष्मी देवी गंभीर रूप से जल गयी. गंभीर अवस्था में लक्ष्मी देवी को मायागंज स्थित जेएलएनएमसीएच में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 5, 2015 12:08 AM

मुंदीचक में महिला जली, गंभीर हालत में अस्पताल में भरतीमुंदीचक में अपने ससुराल में जली लक्ष्मी देवीससुराल वालों ने कहा, स्टोव पर चाय बनाते समय जली वरीय संवाददाताभागलपुर : तिलकामांझी थाना क्षेत्र के मुंदीचक में अपने ससुराल में लक्ष्मी देवी गंभीर रूप से जल गयी. गंभीर अवस्था में लक्ष्मी देवी को मायागंज स्थित जेएलएनएमसीएच में भरती कराया गया. लक्ष्मी देवी के पति संजय साव और उसके परिजनों का कहना है कि घर में गैस खत्म हो गया था और लक्ष्मी स्टोव पर चाय बना रही थी. स्टोव से आग की लपटें निकली आैर लक्ष्मी की साड़ी तक पहुंच गयी. साड़ी में आग पकड़ते ही वह तेजी से जलने लगा और उसी में लक्ष्मी बुरी तरह जल गयी. लक्ष्मी कुछ भी बोल पाने की स्थिति में नहीं है. लक्ष्मी पटना की रहने वाली है. उसके मायके वालों के आने के बाद ही सच्चाई का पता चलने की उम्मीद है. पुलिस में इसकी सूचना किसी ने नहीं दी है.

Next Article

Exit mobile version