सांसद ने शून्य काल में उठाया भागलपुर की बदहाल यातायात व्यवस्था का मामला

सांसद ने शून्य काल में उठाया भागलपुर की बदहाल यातायात व्यवस्था का मामला- कहा,समस्या के निदान के लिए नाथनगर से पीरपैंती तक मेरिन ड्राइव के तर्ज पर हो सड़क का निर्माण-सांसद की फोटो लगा लेंगेसंवाददाताभागलपुर : शुक्रवार को भागलपुर के सांसद शैलेश कुमार उर्फ बुलो मंडल ने संसद भवन में शहर की खराब यातायात व्यवस्था […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 5, 2015 12:08 AM

सांसद ने शून्य काल में उठाया भागलपुर की बदहाल यातायात व्यवस्था का मामला- कहा,समस्या के निदान के लिए नाथनगर से पीरपैंती तक मेरिन ड्राइव के तर्ज पर हो सड़क का निर्माण-सांसद की फोटो लगा लेंगेसंवाददाताभागलपुर : शुक्रवार को भागलपुर के सांसद शैलेश कुमार उर्फ बुलो मंडल ने संसद भवन में शहर की खराब यातायात व्यवस्था का मामला उठाया और कहा कि इस समस्या के निदान को लेकर नाथनगर से पीरपैंती तक गंगा नदी के किनारे -किनारे मुंबई के मेरिन ड्राइव के तर्ज पर सड़क का निर्माण कराया जाये. उन्होंने इस कार्य के लिए शून्य काल के दौरान कार्य की अनुमति देने की मांग उठायी. शून्य काल के दौरान सांसद ने कहा कि शहर में अन्य राज्यों के वाहन भी प्रवेश करते हैं जिससे हमेशा जाम की समस्या बनी रहती है. उन्होंने कहा कि गंगा किनारे मेरिन ड्राइव की तर्ज पर सड़क निर्माण के लिए भूमि अधिग्र्रहण की भी समस्या नहीं होगी. नाथनगर और पीरपैंती तक गंगा किनारे काफी भूमि उपलब्ध है.

Next Article

Exit mobile version