अव्यवस्था: तीन दिन से नहायी नहीं हैं खिलाड़ी

भागलपुर: भागलपुर में राज्य स्तरीय महिला बैडमिंटन, कबड्डी और टेबल टेनिस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है. बिना नहाये व आंखों में नींद भरी ये लड़कियां अपनी मेधा का प्रदर्शन कर रहीं हैं. इन खिलाड़ियों का ठहराव राजकीय बालिका उच्च विद्यालय में किया गया है. वहां बिजली का कनेक्शन काट दिया गया है. तीन को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 5, 2015 8:37 AM
भागलपुर: भागलपुर में राज्य स्तरीय महिला बैडमिंटन, कबड्डी और टेबल टेनिस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है. बिना नहाये व आंखों में नींद भरी ये लड़कियां अपनी मेधा का प्रदर्शन कर रहीं हैं. इन खिलाड़ियों का ठहराव राजकीय बालिका उच्च विद्यालय में किया गया है. वहां बिजली का कनेक्शन काट दिया गया है. तीन को छोड़ कर शेष शौचालय में ताला लगा दिया गया है. महिला खिलाड़ी शौचालय की भी पर्याप्त सुविधा नहीं है.
कबड्डी खिलाड़ी जया, सोनी व जूही कुमारी आदि ने कहा कि वे लोग जहां ठहरी हुई हैं, वहां नल में पानी तक नहीं आ रहा है. कुछ देर के लिए आता भी है तो फिर गायब हो जाता है. आलम यह है कि बुधवार से वे लोग नहायी नहीं हैं. तीन शौचालय है जिसमें करीब 200 से उपर बालिकाओं को शौच के लिए जाना पड़ता है. जिससे इन खिलाड़ियों को घंटे-घंटे भर तक लाइन में लगना पड़ता है. एक खिलाड़ी ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि रात में खाना समाप्त हो गया था और सुबह खाना खाने गयी तो चार पूड़ी दिया गया. दुबारा मांगने पर खदेड़ दिया गया.
पिच है कि मिट्टी के रूप में पत्थर
इंटर स्तरीय हाइस्कूल के जिस मैदान में कबड्डी के खेल का आयोजन किया जा रहा है, उसका पिच कबड्डी के लायक ही नहीं है. पिच के लिए जरूरी है कि वहां की जमीन मुलायम है, जबकि यह कबड्डी का मैदान बहुत ही सख्त है. यहां पर लगातार दो दिन से कई खिलाड़ी प्रतियोगिता के दौरान गिर कर चोटिल हुई. एक खिलाड़ी ने बताया कि यहां तो खुल कर खेलने से भी डर लग रहा है.
स्कूल प्रशासन सहयोग ही नहीं कर रहा : जिला खेल अधिकारी
इस बाबत जिला खेल अधिकारी मो शमीम अंसारी ने अव्यवस्था के बाबत कहा कि सुबह टैंकर का पानी समाप्त हो गया. तत्काल ही फोन किया लेकिन टैंकर सुबह पौने 11 बजे आया. श्री अंसारी कहते हैं कि जहां पर महिला खिलाड़ी ठहरी हैं, वहां बिजली काट दिया गया. गुरुवार की रात 11 बजे स्कूल पहुंचा और जेनरेटर मंगवा कर बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करायी गयी.

यहां तक पानी की सप्लाई तक बंद कर दी गयी है, जिससे पानी का टैंकर मंगा कर पानी की व्यवस्था करायी गयी. तीन को छोड़ कर बाकी सभी शौचालय पर स्कूल प्रशासन ने ताला जड़ दिया है. जानकारी मिलने पर बालिकाओं के स्नान एवं शौच आदि की व्यायामशाला में अस्थायी व्यवस्था की गयी है. श्री अंसारी ने भोजन अव्यवस्था के बाबत कहा कि मामला संज्ञान में नहीं है. गुरुवार को तीनों टाइम उन्होंने खुद अपनी मौजूदगी में खिलाड़ियों को खाना खिलवाया था. रही बात आज सुबह की तो वह शुक्रवार की सुबह नहीं थे, इसलिए वे इस बारे में कुछ नहीं सकते.

Next Article

Exit mobile version