बैंक पार्किंग जोन से मोटर साइकिल चोरी
बैंक पार्किंग जोन से मोटर साइकिल चोरी – बिजली की गति से दो शातिर चाेर तिलकामांझी की ओर लेकर भागेसंवाददाता,भागलपुरआदमपुर थाना क्षेत्र के सीएमएस स्कूल के सामने शनिवार काे आइसीआइसीआइ प्रुडेंसियल बैंक के पार्किंग जोन से दो शातिर चाेरों ने हीरो एक्स प्रो मोटरसाइकिल उड़ा ली. मोटरसाइकिल वसंत बिहार कॉलोनी जीरोमाइल निवासी बैंककर्मी दीपक कुमार […]
बैंक पार्किंग जोन से मोटर साइकिल चोरी – बिजली की गति से दो शातिर चाेर तिलकामांझी की ओर लेकर भागेसंवाददाता,भागलपुरआदमपुर थाना क्षेत्र के सीएमएस स्कूल के सामने शनिवार काे आइसीआइसीआइ प्रुडेंसियल बैंक के पार्किंग जोन से दो शातिर चाेरों ने हीरो एक्स प्रो मोटरसाइकिल उड़ा ली. मोटरसाइकिल वसंत बिहार कॉलोनी जीरोमाइल निवासी बैंककर्मी दीपक कुमार की थी. दीपक ने आदमपुर थाने में मोटरसाइकिल चोरी की प्राथमिकी दर्ज करायी है. दर्ज प्राथमिकी में बताया है कि वे आम दिनों की तरह ही पार्किंग जोन में बाइक लगा कर बैंक के अंदर काम कर रहे थे. लगभग एक बजे जब वे किसी काम से बाहर निकले, तो देखा बाइक अपनी जगह से गायब थी. गेट के आस पास मौजूद लोगों से पूछताछ की, तो बताया कि दो युवक बिजली की गति से मोटरसाइकिल लेकर तिलकामांझी की ओर भाग गये. इसके बाद आदमपुर थाने को सूचना दी. आदमपुर थाना प्रभारी ने बताया कि बाइक चोरी की सूचना मिलते ही वायरलेस पर मैसेज भेज दिया है. पुलिस मामले की जांच की रही है.