भागलपुर, बांका व मुंगेर के ग्राहकों को भी इंटरनेट बैंकिंग की सुविधा नये साल से
भागलपुर, बांका व मुंगेर के ग्राहकों को भी इंटरनेट बैंकिंग की सुविधा नये साल से ग्रामीण बैंक : 10 लाख से ज्यादा ग्राहक दूसरे बैंकों की तरह उठा सकेंगे सुविधा का लाभ -दुनिया के किसी भी कोने में बैठे बैंक के ग्राहक को रुपयों के लेन-देन, ऋण, बिलों के भुगतान आदि की मिलेगी सुविधाब्रजेश, भागलपुरबिहार […]
भागलपुर, बांका व मुंगेर के ग्राहकों को भी इंटरनेट बैंकिंग की सुविधा नये साल से ग्रामीण बैंक : 10 लाख से ज्यादा ग्राहक दूसरे बैंकों की तरह उठा सकेंगे सुविधा का लाभ -दुनिया के किसी भी कोने में बैठे बैंक के ग्राहक को रुपयों के लेन-देन, ऋण, बिलों के भुगतान आदि की मिलेगी सुविधाब्रजेश, भागलपुरबिहार क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक के ग्राहकों को भी नये साल से इंटरनेट बैंकिंग की सुविधा मिलेगी. भागलपुर, बांका सहित मुंगेर के 10 लाख से ज्यादा ग्राहक इस सुविधा का लाभ उठा सकेंगे. रिजर्व बैंक ने क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों के ग्राहकों के लिए इंटरनेट बैंकिंग सुविधा का रास्ता साफ कर दिया है और इसके लिए दिशा-निर्देश जारी कर दिया है. दरअसल, अब तक क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों को इंटरनेट बैंकिंग की सुविधा देने की अनुमति नहीं थी. दूसरे बैंकों की तरह ग्राहक सेवाओं को आकर्षक बनाने और ग्रामीण इलाकों में भी इंटरनेट बैंकिंग की बढ़ती मांग के मद्देनजर उन्हें इसकी अनुमति मिली है. अधिसूचना जारी होने के साथ ही क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक ने इंटरनेट बैंकिंग सेवा की प्रक्रिया शुरू कर दी है. इसके लिए साॅफ्टवेयर तैयार किया जा रहा है. सॉफ्टवेयर इस माह के अंत तक तैयार हो जायेगा और ट्रायल के बाद जनवरी के प्रथम सप्ताह से ग्राहकों को इंटरनेट बैंकिंग की सेवा मिलने लगेगी. ग्राहक घर बैठे कर सकेंगे बैकिंग कार्य इंटरनेट बैंकिंग सेवा शुरू होने पर क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक के ग्राहक घर बैठे बैंकिंग कार्य कर सकेंगे. इंटरनेट बैंकिंग के माध्यम से ग्राहक न केवल किसी भी दूसरे व्यक्ति के खाते में तुरंत पैसे भेज सकता है, बल्कि अपने खाते में भी पैसा मंगा सकता है. यह घर बैठे हो सकेगा. इसके अलावा खाते के बैलेंस की जानकारी, खाते का स्टेटमेंट डाउनलोड करने और चेक बुक के लिए रिक्वेस्ट जैसी अन्य सुविधाओं का लाभ उठा सकते हैं. इंटरनेट बैंकिंग सुविधाएं -खाते की शेष राशि की जानकारी लेना.-खाते मे हुए लेन-देन की बैंक स्टेटमेंट देखना.-नया एफडी या अन्य खाता खोलना.-मोबाइल रिचार्ज करना.-बिजली, पानी, डिश टीवी व अन्य बिलों का घर बैठे भुगतान करना.-खाते का स्टेटमेंट डाउनलोड करना.-चेक बुक आर्डर करना.-ऑनलाइन खरीदारी करना.-बैंक से किसी भी उपलब्ध बैंकिंग सेवा की मांग करना या शिकायत दर्ज करवाना.-खाते की जानकारियां देखना या उसमे कुछ परिवर्तन करना.-रेल टिकट इंटरनेट से बुक करवाना-टैक्स व अन्य भुगतान ऑनलाइन करना-ऑनलाइन डिमांड ड्राफ्ट के लिये फॉर्म भरना.-लोन व अन्य खातों का विवरण देखना.-जीवन बीमा, वाहन बीमा व अन्य बैंकिंग सेवाएं और उत्पाद ऑनलाइन खरीदना.कहां, कितनी संख्या में है ग्रामीण बैंक की शाखाएं भागलपुर : 34बांका : 20मुंगेर : 36 बॉक्स मैटर फंड ट्रांसफर को लेकर यूको बैंक पर नहीं रहना पड़ेगा निर्भरक्षेत्रीय ग्रामीण बैंक अब आरटीजीएस और निफ्ट से फंड ट्रांसफर को लेकर अग्रणी बैंक यूको बैंक पर निर्भर नहीं रहा. आरटीजीएस और निफ्ट जैसे ऑप्शन से फंड ट्रांसफर की सेवा क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक ने खुद शुरू कर दी है. इसके माध्यम से तुरंत फंड ट्रांसफर की सुविधा ग्राहकों का मिलने लगी है. अधिकारियों की मानें तो पहले अग्रणी यूको बैंक के मध्यम से ग्राहकों को सेवा उपलब्ध करायी जा रही थी, जिससे फंड ट्रांसफर होने में दो दिन लगता था. अब ग्राहकों का फंड तुरंत ट्रांसफर हो जा रहा है. इंटरनेट बैंकिंग के लिए प्रोसेस शुरू हो गया है. सॉफ्टवेयर तैयार हो रहा है. इस माह के अंत तक सॉफ्टवेयर तैयार हो जायेगा और जनवरी के प्रथम सप्ताह से ग्रामीण बैंक के ग्राहकों को इंटरनेट बैंकिंग की सेवा मिलने लगेगी. विकास भगत उपक्षेत्रीय प्रबंधक, बिहार क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक, भागलपुर