संविदा पर नियुक्त होंगे कार्यपालक सहायक

संविदा पर नियुक्त होंगे कार्यपालक सहायक माह के दूसरे पखवाड़े में होगी दक्षता परीक्षा लिखित परीक्षा में 1197 अभ्यर्थी हुए उत्तीर्ण वरीय संवाददाता, भागलपुरजिला स्तरीय चयन समिति की बैठक शनिवार को हुई, इसमें कार्यपालक सहायकों की संविदा पर नियुक्ति पर चर्चा हुई. बैठक में फैसला हुआ कि माह के अंत तक पैनल तैयार कर लिया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 5, 2015 10:15 PM

संविदा पर नियुक्त होंगे कार्यपालक सहायक माह के दूसरे पखवाड़े में होगी दक्षता परीक्षा लिखित परीक्षा में 1197 अभ्यर्थी हुए उत्तीर्ण वरीय संवाददाता, भागलपुरजिला स्तरीय चयन समिति की बैठक शनिवार को हुई, इसमें कार्यपालक सहायकों की संविदा पर नियुक्ति पर चर्चा हुई. बैठक में फैसला हुआ कि माह के अंत तक पैनल तैयार कर लिया जायेगा. दरअसल कार्यपालक सहायकों की लिखित परीक्षा पूर्व में ही ली जा चुकी है. इसमें कुल 1197 अभ्यर्थी उत्तीर्ण हुए हैं. अब इन सभी की कंप्यूटर दक्षता परीक्षा ली जायेगी.डीएम आदेश तितरमारे की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में निर्णय लिया गया माह के दूसरे पखवाड़े में दक्षता परीक्षा का आयोजन होगा और उसके बाद लिखित परीक्षा में उत्तीर्ण सभी अभ्यर्थियों की एक मेरिट सूची बनायी जायेगी. सूची से ही भविष्य में विभिन्न कार्यालय से प्राप्त रिक्ति के आधार पर नियुक्ति होगी. इस अवसर पर उप विकास आयुक्त अमित कुमार, अपर समाहर्ता(राजस्व) हरिशंकर प्रसाद, जिला आपूर्ति पदाधिकारी वंदना कुमारी, स्थापना शाखा के वरीय उप समाहर्ता प्रीतम कुमार आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version