चेहल्लुम में जलापूर्ति व सफाई व्यवस्था नहीं
चेहल्लुम में जलापूर्ति व सफाई व्यवस्था नहींसंवाददाता, भागलपुरसेंट्रल मुहर्रम कमेटी के संयोजक डॉ फारूक अली ने चेहल्लुम के मौके पर अखाड़ा जुलूस मार्ग व शाहजंगी मेला मैदान पर जलापूर्ति व साफ -सफाई की व्यवस्था नहीं थी. नगर निगम को यह सब व्यवस्था करनी थी. उन्होंने कहा कि शुक्रवार को दो दर्जन से अधिक अखाड़ा का […]
चेहल्लुम में जलापूर्ति व सफाई व्यवस्था नहींसंवाददाता, भागलपुरसेंट्रल मुहर्रम कमेटी के संयोजक डॉ फारूक अली ने चेहल्लुम के मौके पर अखाड़ा जुलूस मार्ग व शाहजंगी मेला मैदान पर जलापूर्ति व साफ -सफाई की व्यवस्था नहीं थी. नगर निगम को यह सब व्यवस्था करनी थी. उन्होंने कहा कि शुक्रवार को दो दर्जन से अधिक अखाड़ा का पहलाम शांतिपूर्ण हो गया. इसके लिए जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन को बधाई दी है.