पत्नी को गोली मारने वाला धराया

पत्नी को गोली मारने वाला धरायाभागलपुर. लोदीपुर पुलिस ने शनिवार को गुप्त सूचना पर छापेमारी कर जीछोगांव से पत्नी को गोली मारने वाले को धर दबोचा. थानाध्यक्ष ने बताया कि नौ नवंबर को जीछो गांव के सुबोध यादव ने पत्नी साधना देवी को गोली मार कर घायल कर दिया था. परिजनों ने घायलावस्था में साधना […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 5, 2015 10:49 PM

पत्नी को गोली मारने वाला धरायाभागलपुर. लोदीपुर पुलिस ने शनिवार को गुप्त सूचना पर छापेमारी कर जीछोगांव से पत्नी को गोली मारने वाले को धर दबोचा. थानाध्यक्ष ने बताया कि नौ नवंबर को जीछो गांव के सुबोध यादव ने पत्नी साधना देवी को गोली मार कर घायल कर दिया था. परिजनों ने घायलावस्था में साधना देवी को मायागंज अस्पताल में भरती कराया था. घटना के बाद से ही सुबोध फरार चल रहा था. अभी भी साधना देवी चिकित्सकों के देख रेख में इलाज करवा रही है. पुलिस सुबोध को न्यायिक हिरासत से जेल भेजेगी.

Next Article

Exit mobile version