सड़क पर गाड़ी लगा कर गायब रहना पड़ सकता है महंगा

सड़क पर गाड़ी लगा कर गायब रहना पड़ सकता है महंगासंवाददाता,भागलपुर इशाकचक थाने के नये थानेदार ने अब विधि व्यवस्था कायम करने व अपराध पर लगाम कसने की तैयारी शुरू कर दिये हैं. शनिवार को थानाध्यक्ष कृपा शंकर ने वार्ड 33, 34, 35, 47 व 48 के वार्ड पार्षदों के साथ बैठक कर इसकी योजना […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 5, 2015 11:06 PM

सड़क पर गाड़ी लगा कर गायब रहना पड़ सकता है महंगासंवाददाता,भागलपुर इशाकचक थाने के नये थानेदार ने अब विधि व्यवस्था कायम करने व अपराध पर लगाम कसने की तैयारी शुरू कर दिये हैं. शनिवार को थानाध्यक्ष कृपा शंकर ने वार्ड 33, 34, 35, 47 व 48 के वार्ड पार्षदों के साथ बैठक कर इसकी योजना बनायी है. उन्होंने बताया कि सभी पाषर्दों से क्षेत्र में कानून व्यवस्था की स्थिति में कैसे सुधार हो इसके लिए राय ली गयी है. पार्षदों ने कहा है कि बहुत से लोग चौक-चौराहों व सड़क पर शराब पीकर हंगामा करते हैं. ऐसे लोगों को चौक-चौराहों पर ही आम लोगों के समक्ष दंडित किया जाये, ताकि वह दोबारा ऐसा नहीं कर सके. रात में सड़क पर कुछ लोग गाड़ी लगा कर घर में सो जाते हैं. इमरजेंसी में जाने वाले हॉर्न बजाते हैं, लेकिन वह उठ कर गाड़ी नहीं हटाते हैं. ऐसे लोगों को गाड़ी लगाने से रोका जाये और नहीं मानने पर गाड़ी जब्त कर कार्रवाई की जाये. हर क्षेत्र में पुलिस गश्त तेज किया जाये, ताकि अपराधी अपराध की घटना को अंजाम न दे सके. थानाध्यक्ष ने बताया कि आज कल कुछ अपराधी एक क्षेत्र में घटना करने के बाद किसी दूसरे क्षेत्र में किराये का मकान लेकर छिप जाते है. ऐसे अपराधियों पर लगाम कसने के लिए पुलिस रविवार से थाना क्षेत्र के सभी किरायेदारों की सूची बना कर सत्यापन करेगी. मुख्य रूप से सबसे पहले लॉजों में रहने वालों की सूची बनायी जायेगी. अब पुलिस-पब्लिक के सहयोग से ही अपराधियाें के गिरेबान तक पुलिस पहुंचेगी.

Next Article

Exit mobile version