लापरवाह नियोजन इकाई के पंचायत सचिवों के खिलाफ 12 से दर्ज होगा मुकदमा

लापरवाह नियोजन इकाई के पंचायत सचिवों के खिलाफ 12 से दर्ज होगा मुकदमाभागलपुर. जिला कार्यक्रम पदाधिकारी(स्थापना) ज्योति कुमार ने जिले के सभी बीइओ को निर्देश दिया कि वह अपने-अपने अधीन ग्राम पंचायतों में नियोजित शिक्षकों का अभिलेख नियाेजन इकाई के पंचायत सचिवों के जरिये जमा कर दें. अगर 10 तक सभी नियाेजित शिक्षकों का अभिलेख […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 5, 2015 11:56 PM

लापरवाह नियोजन इकाई के पंचायत सचिवों के खिलाफ 12 से दर्ज होगा मुकदमाभागलपुर. जिला कार्यक्रम पदाधिकारी(स्थापना) ज्योति कुमार ने जिले के सभी बीइओ को निर्देश दिया कि वह अपने-अपने अधीन ग्राम पंचायतों में नियोजित शिक्षकों का अभिलेख नियाेजन इकाई के पंचायत सचिवों के जरिये जमा कर दें. अगर 10 तक सभी नियाेजित शिक्षकों का अभिलेख बीआरसी में जमा नहीं होता है, तो वह 12 दिसंबर को अपने प्रखंड के लापरवाह नियोजन इकाई के पंचायत सचिवों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करा दें. बैठक में मौजूद बीइओ(प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी) ने डीपीओ स्थापना ज्योति कुमार को बताया कि अभी बहुत ऐसे नियोजन इकाई के पंचायत सचिव हैं, जिन्होंने अपने पंचायत में कार्यरत शिक्षकों का अभिलेख जमा नहीं किया है. इससे असंतुष्ट श्री कुमार ने कहा कि लापरवाह किसी भी सूरत में बख्शे नहीं जायेंगे. बैठक में बताया कि कक्षा एक से लेकर पांच तक स्कूलों के लिए 604 उर्दू शिक्षकों व छह से कक्षा आठ तक के लिए 60 उर्दू शिक्षकाें को नियोजित किया जायेगा. इसके लिए बीइओ को निर्देश दिया कि वह 10 दिसंबर तक जारी कैलेंडर के अनुसार, अपने-अपने प्रखंड स्तर पर मेधा सूची तैयार कर जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय को सीडी जमा करा दें. 14 दिसंबर तक डीइओ कार्यालय उनका अनुमोदन कर उसे प्रखंड एवं पंचायत को वापस कर देगा. 17-23 दिसंबर तक मेधा सूची का सार्वजनिकीकरण कर दिया जायेगा. सूची काे एनआइसी पर अपलोड कर दिया जायेगा. बिना एनआइसी पर अपलोड हुए नियोजन इकाई के शिक्षकों को नियोजित नहीं किया जा सकेगा. 28 अप्रैल को सभी उर्दू शिक्षकों को उनके संबंधित नियोजन इकाई द्वारा एप्वाइंट लेटर थमा दिया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version