महिमा चौधरी व गुलशन ग्रोवर आज शहर में

भागलपुर : बॉलीवुड की अदाकारा महिमा चौधरी व विलेन गुलशन ग्रोवर समेत देश के नामचीन मॉडल रविवार को घंटाघर के समीप संकटमोचन मंदिर के सामने डेनिम वर्ल्ड व मान्यवर शोरूम के शुभारंभ पर होने वाले फैशन शो में शिरकत करेंगे. उक्त जानकारी शोरूम के संचालक किशोर कुमार ने दी. श्री कुमार ने बताया कि दोपहर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 6, 2015 2:35 AM

भागलपुर : बॉलीवुड की अदाकारा महिमा चौधरी व विलेन गुलशन ग्रोवर समेत देश के नामचीन मॉडल रविवार को घंटाघर के समीप संकटमोचन मंदिर के सामने डेनिम वर्ल्ड व मान्यवर शोरूम के शुभारंभ पर होने वाले फैशन शो में शिरकत करेंगे. उक्त जानकारी शोरूम के संचालक किशोर कुमार ने दी.

श्री कुमार ने बताया कि दोपहर 12.30 बजे वाराणसी से पधारे बाल व्यास पंडित विजय शंकर चतुर्वेदी शोरूम का विधिवत उद्घाटन करेंगे. तीन बजे फैशन शो होगा, जिसमें महिमा चौधरी, गुलशन ग्रोवर समेत देश के मेल-फिमेल मॉडल होंगे. इस दौरान गीत-संगीत का आयोजन होगा, जिसमें नामचीन गायक व कलाकार होंगे.

शुभारंभ के दौरान यहां पर विशेष ऑफर की बहार रहेगी. इस मल्टी ब्रांडेड रेडिमेड शोरूम में शूटिंग-सर्टिंग के अलावा लिवाइस, मुफ्ति, स्पायकर, किलर, पूमा, एडिडास, नाइक, रेंगलर, पेपे जींस आदि ब्रांड के कपड़े उपलब्ध है.

Next Article

Exit mobile version