13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दुकानदार झेल रहे हैं सुविधाओं का अभाव

दुकानदार झेल रहे हैं सुविधाओं का अभाव-हाल बूढ़ानाथ चौक से नया बाजार चौक तकफोटो नंबर : मनोज जीसंवाददाता,भागलपुरस्वामी विवेकानंद पथ स्थित बूढ़ानाथ चौक से लेकर नया बाजार चौक तक सुविधाओं का घोर अभाव है. सड़क के दोनों किनारे लगे बाजार से दुकानदारों को परेशानी होती है. कहीं पाइप लिकेज के नाम पर सड़क में गड्ढे […]

दुकानदार झेल रहे हैं सुविधाओं का अभाव-हाल बूढ़ानाथ चौक से नया बाजार चौक तकफोटो नंबर : मनोज जीसंवाददाता,भागलपुरस्वामी विवेकानंद पथ स्थित बूढ़ानाथ चौक से लेकर नया बाजार चौक तक सुविधाओं का घोर अभाव है. सड़क के दोनों किनारे लगे बाजार से दुकानदारों को परेशानी होती है. कहीं पाइप लिकेज के नाम पर सड़क में गड्ढे करके छोड़ दिया जाता, तो कहीं कूड़ादान के अभाव में सड़क पर कूड़ा बिखरा रहता है. सबसे बड़ी परेशानी पेशाब घर का अभाव है.बूढ़ानाथ चौक पर जहां नयी-नयी दुकानें खुल रही है, वहीं नया बाजार 10 वर्ष पहले से स्थापित छोटा बाजार है. 50 से अधिक दुकानों में यहां पर उपयोग की अधिकतर चीजें मिल जाती है. रोजाना लाखों का कारोबार होता है. कहीं नाले का पक्कीकरण हुआ, तो कहीं नाला टूट रहा है. नाले पर ढक्कन नहीं होने से ग्राहकों में दुर्घटना का भय बना रहता है.कहते हैं व्यवसायी व ग्राहकबूढ़ानाथ चौक पर पेशाब घर नहीं होने से लोगों को नाली का ही उपयोग करना पड़ता है. इससे आसपास के दुकानदारों को बदबू से परेशानी होती है.अभिषेक कुमार, किराना कारोबारीबूढ़ानाथ रोड में फुटपाथ पर दुकान लगाने से आम ग्राहक व लोगों को परेशानी होती है. उन्हें कहीं स्थायी जगह मिले, तो स्थायी दुकानदारों को दिक्कत नहीं होगी.अभय घोष सोनू, टेंट कारोबारीबूढ़ानाथ चौक से नया बाजार चौक तक नाले पर ढक्कन नहीं होने से हमेशा दुर्घटना का भय बना रहता है. सुविधाओं के अभाव में नया बाजार को अधिक विकसित नहीं किया जा सका.मनोज सिंह

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें