छात्राओं की मांग पर परीक्षा कार्यक्रम जारी

भागलपुरः तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय में मंगलवार को विभिन्न कॉलेजों की बीसीए सेमेस्टर टू की छात्राएं पहुंची थी. छात्राओं ने डीएसडब्ल्यू से मिल कर परीक्षा आयोजित करने की मांग रखी. छात्राओं का कहना था कि सितंबर से पहले ही उनकी परीक्षा हो जानी चाहिए थी, लेकिन अभी तक परीक्षा तिथि भी घोषित नहीं की गयी है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 20, 2013 5:09 AM

भागलपुरः तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय में मंगलवार को विभिन्न कॉलेजों की बीसीए सेमेस्टर टू की छात्राएं पहुंची थी. छात्राओं ने डीएसडब्ल्यू से मिल कर परीक्षा आयोजित करने की मांग रखी.

छात्राओं का कहना था कि सितंबर से पहले ही उनकी परीक्षा हो जानी चाहिए थी, लेकिन अभी तक परीक्षा तिथि भी घोषित नहीं की गयी है. विश्वविद्यालय ने बीसीए सेमेस्टर टू परीक्षा 2013 का कार्यक्रम व फॉर्म भरने की तिथि घोषित कर दी. विश्वविद्यालय प्रवक्ता डॉ इकबाल अहमद ने बताया कि परीक्षा केंद्र टीएनबी कॉलेज को बनाया गया है. परीक्षा 11 से दो बजे तक होगी. 25 से 27 नवंबर तक बिना विलंब शुल्क के और 28 व 29 नवंबर को विलंब शुल्क के साथ फॉर्म भरा जायेगा.

परीक्षा कार्यक्रम

05 दिसंबर : पेपर 201

09 दिसंबर : पेपर 202

12 दिसंबर : पेपर 203

16 दिसंबर : पेपर 204

19 दिसंबर : पेपर 205

Next Article

Exit mobile version