नेशनल रग्बी टीम में भागलपुर के खिलाड़ी का चयन
नेशनल रग्बी टीम में भागलपुर के खिलाड़ी का चयनफोटो सिटी में संवाददाता, भागलपुरनेशनल रग्बी टीम में बिहार की ओर से भागलपुर के दो खिलाड़ी राकेश कुमार व रोशन कुमार सिंह का चयन किया गया है. 12 से 22 दिसंबर तक फिरोजाबाद यूपी में होनेवाले रग्बी इंडियन कैंप में भाग लेंगे. बिहार रग्बी फुटबॉल संघ के […]
नेशनल रग्बी टीम में भागलपुर के खिलाड़ी का चयनफोटो सिटी में संवाददाता, भागलपुरनेशनल रग्बी टीम में बिहार की ओर से भागलपुर के दो खिलाड़ी राकेश कुमार व रोशन कुमार सिंह का चयन किया गया है. 12 से 22 दिसंबर तक फिरोजाबाद यूपी में होनेवाले रग्बी इंडियन कैंप में भाग लेंगे. बिहार रग्बी फुटबॉल संघ के सचिव संजय यादव ने बताया कि महाराष्ट्र में तीन से छह नवंबर तक आयोजित हुए 14वां सीनियर नेशनल रग्बी प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन के आधार पर टीम इंडिया में चयन किया गया है. इधर, रग्बी खिलाड़ी राकेश व रोशन ने बताया कि रग्बी टीम इंडिया में चयन होने से वह काफी खुश है. इसमें टीम कोच सह सचिव संजय यादव का महत्वपूर्ण योगदान रहा है. आगे और बढ़िया प्रदर्शन के लिए लगातार अभ्यास कर रहे हैं.