एचडीएफसी :मस्डि कॉल करने पर अब मोबाइल होगा रिचार्ज
एचडीएफसी :मिस्ड कॉल करने पर अब मोबाइल होगा रिचार्ज -न्यूनतम 10 रुपये और अधिकतम 250 रुपये तक का हो सकेगा रिचार्ज संवाददाता, भागलपुर मोबाइल से मिस्ड कॉल करने पर अब रिचार्ज होगा. एचडीएफसी बैंक जल्द ही यह सर्विस लांच करने जा रही है. सर्विस लांच होने के साथ ग्राहकों को सुविधा मिलने लगेगी. बैंक के […]
एचडीएफसी :मिस्ड कॉल करने पर अब मोबाइल होगा रिचार्ज -न्यूनतम 10 रुपये और अधिकतम 250 रुपये तक का हो सकेगा रिचार्ज संवाददाता, भागलपुर मोबाइल से मिस्ड कॉल करने पर अब रिचार्ज होगा. एचडीएफसी बैंक जल्द ही यह सर्विस लांच करने जा रही है. सर्विस लांच होने के साथ ग्राहकों को सुविधा मिलने लगेगी. बैंक के अधिकारियों की मानें तो, बैंक ने पहली बार इस तरह की सेवा देने की योजना बनायी है. सर्विस लांच करने को लेकर तैयारी पूरी कर ली गयी है. केवल तिथि निर्धारित होना बाकी है. इस सुविधा का लाभ उठाने के लिए ग्राहक को बैंक जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी. ऐसे कर सकेंगे रिचार्जग्राहक को अपने रजिस्टर्ड मोबाइल से मिस्ड कॉल करना होगा. इसके बाद ग्राहक द्वारा पहले से तय राशि से मोबाइल रिचार्ज हो जायेगा. रिचार्ज की राशि ग्राहक के खाते से काट ली जायेगी. ग्राहकों को इस सेवा की शुरुआत के लिए रजिस्टर्ड मोबाइल से बैंक द्वारा बताये जाने वाले नंबर पर एसएमएस करना होगा, जिसमें पहले से राशि तय रहेगी. एसएमएस करने के साथ सेवा सक्रिय हो जायेगा. मिस्ड कॉल करने पर हर बार तय राशि का रिचार्ज होगा. ग्राहक अपने दोस्तों और रिश्तेदारों के मोबाइल नंबर भी एसएमएस के जरिए रजस्टिर्ड करा सकेंगे. मिस्ड कॉल से रिचार्ज के लिए न्यूनतम 10 रुपये और अधिकतम 250 रुपये तक के रिचार्ज हो सकेंगे. रिचार्ज राशि के अलावा बैंक अलग से कोई शुल्क नहीं लेगा. मोबाइल रिचार्ज के लिए मिस्ड कॉल सेवा लांच की जा रही है. सेवा लांच करने के लिए तैयारी लगभग पूरी हो गयी है. केवल तिथि निर्धारित होना बाकी रह गया है. अभिषेक कृष्णा, प्रबंधक एसडीएफसी, भागलपुर बॉक्स मैटर एसडीएफसी का रक्तदान शिविर 11 को वार्षिंक आयोजन के तहत एचडीएफसी बैंक 11 दिसंबर रक्तदान शिविर लगायेगा. बैंक अधिकारियों ने बताया कि हर साल रक्तदान शिविर का आयोजन करते हैं. उन्होंने बताया कि एचडीएफसी बैंक ने यह पहल 2007 से शुरू की है. बॉक्स मैटर एक दिन की हड़ताल हुई, तो तीन दिनों तक बैंक रहेंगे बंद ऑल इंडिया बैंक ऑफिसर्स कनफेडरेशन द्वारा 11 दिसंबर को हड़ताल पर जाने का निर्णय लिया गया है. अगर हड़ताल हुई, तो तीनों दिनों तक बैंक बंद रहेंगे. 11 दिसंबर को हड़ताल के कारण, तो 12 दिसंबर को दूसरा शनिवार और 13 दिसंबर को रविवार होने के कारण बैंक बंद रहेगा.