तीन मार्च से मैसूर में होगी नेशनल मास्टर प्रतियोगिता
तीन मार्च से मैसूर में होगी नेशनल मास्टर प्रतियोगिताफोटो : आशुतोषजिला मास्टर एथलेटिक एसोसिएशन की सैंडिस कंपाउंड में हुई बैठक में बताया गया कि तीन से छह मार्च 2016 तक मैसूर, कर्नाटक में 36वीं नेशनल मास्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा. बैठक की अध्यक्षता करते हुए पवन कुमार सिन्हा ने बताया कि प्रतियोगिता में शामिल […]
तीन मार्च से मैसूर में होगी नेशनल मास्टर प्रतियोगिताफोटो : आशुतोषजिला मास्टर एथलेटिक एसोसिएशन की सैंडिस कंपाउंड में हुई बैठक में बताया गया कि तीन से छह मार्च 2016 तक मैसूर, कर्नाटक में 36वीं नेशनल मास्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा. बैठक की अध्यक्षता करते हुए पवन कुमार सिन्हा ने बताया कि प्रतियोगिता में शामिल होने के लिए प्रतिभागी की उम्र 35 वर्ष या इससे अधिक होनी चाहिए. भागलपुर से वॉकिंग, हाई जंप, लांग जंप, जेवलिन थ्राे, हैमर, ट्रिपल जंप, पोल वाल्ट, शाट पुट व दस हजार मीटर दौड़ आदि में शामिल होंगे. इसके अलावा बैठक की अगली तिथि 13 दिसंबर को सैंडिंस कंपाउंड में 11 बजे तय करते हुए कहा गया कि इस दौरान प्रतिभागियों का चयन भी किया जायेगा. बैठक में सत्यजीत राय, राजेश हेम्ब्रम, सुदेश यादव, मो इकबाल खां, नीरज रॉय, रणवीर मिश्रा, नसर आलम, शैलेंद्र पांडेय, प्रवीण कुमार झा की मौजूदगी रही.