जमीन मापी के समय रहें उपस्थित
जमीन मापी के समय रहें उपस्थित संवाददाता, भागलपुरजगदीशपुर अंचल कार्यालय भूतेश्वर नाथ महादेव मंदिर धार्मिक न्यास प्राचीन स्थल बड़ी खंजरपुर भागलपुर के सचिव व रामजी मुशहर, गंगा दास, प्रकाश यादव, वरन यादव, नित्यानंद झा, आशिष कुमार, वार्ड 25 पार्षद, गोपाल यादव, जगदीश यादव, तनुकी यादव, अविनाश दुबे, अवध दुबे, सीताराम मुंशी, शंकर सिंह, गुड़िया कुमारी, […]
जमीन मापी के समय रहें उपस्थित संवाददाता, भागलपुरजगदीशपुर अंचल कार्यालय भूतेश्वर नाथ महादेव मंदिर धार्मिक न्यास प्राचीन स्थल बड़ी खंजरपुर भागलपुर के सचिव व रामजी मुशहर, गंगा दास, प्रकाश यादव, वरन यादव, नित्यानंद झा, आशिष कुमार, वार्ड 25 पार्षद, गोपाल यादव, जगदीश यादव, तनुकी यादव, अविनाश दुबे, अवध दुबे, सीताराम मुंशी, शंकर सिंह, गुड़िया कुमारी, सुधीर यादव, मनोज यादव, कन्हाय यादव, कैलाश साह, मुरारी यादव, सुबोध यादव, सहायक निदेशक भारतीय अंतरराष्ट्रीय जलमार्ग प्राधिकरण भागलपुर, जेएलएनएमसीएच भागलपुर के अधीक्षक, प्राचार्य सभी खंजरपुर निवासी को नोटिस भेजा है. नोटिस में बताया है कि अंचल अमीन द्वारा सात दिसंबर से मापी अंतिम होने तक उपस्थित रहना अनिवार्य है.