पीजी फीस वृद्धि : छात्र नेता आज कुलपति से मिलेंगे

पीजी फीस वृद्धि : छात्र नेता आज कुलपति से मिलेंगे भागलपुर. पीजी नामांकन में फीस वृद्धि को लेकर विभिन्न छात्र संगठनों के नेता सोमवार को कुलपति से मिलेंगे. फीस वृद्धि मामले में विवि प्रशासन का रुख जानने के बाद ही वह आगे की रणनीति तय करेंगे. छात्र संगठन छात्र समागम, आरएलएसपी, एनएसयूआइ, एनसीपी, ऑल इंडिया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 6, 2015 10:05 PM

पीजी फीस वृद्धि : छात्र नेता आज कुलपति से मिलेंगे भागलपुर. पीजी नामांकन में फीस वृद्धि को लेकर विभिन्न छात्र संगठनों के नेता सोमवार को कुलपति से मिलेंगे. फीस वृद्धि मामले में विवि प्रशासन का रुख जानने के बाद ही वह आगे की रणनीति तय करेंगे. छात्र संगठन छात्र समागम, आरएलएसपी, एनएसयूआइ, एनसीपी, ऑल इंडिया डीएसओ के नेता सोमू राज, शिशिर रंजन सिंह, चंदन कुमार,रिंकी, रवींद्र कुमार, रवि, मो शाहिद हुसैन, अमित कुमार ने बताया कि कुलपति ने पुरानी फीस पर ही नामांकन लेने के मामले में छात्र संगठन के नेता कुलपति से वार्ता करेंगे. पीजी नामांकन में फीस वृद्धि नहीं होगी, इसकी कुलपति से लिखित मांग करेंगे. कुलपति द्वारा मांग पूरी नहीं करने पर छात्र संगठन के नेता आगे की रणनीति तय करेंगे. हालांकि आठ दिसंबर को होने वाले आंदोलन के लिए छात्रों से संपर्क किया जा रहा है. छात्र सेवा केंद्र काउंटर पर लगा ताला सोमवार को खोल दिया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version