धर्मनिरपेक्षता विरोधी है केंद्र की मोदी सरकार
धर्मनिरपेक्षता विरोधी है केंद्र की मोदी सरकार-बाबरी मसजिद विध्वंस की बरसी पर वाम दलों का संयुक्त नुक्कड़ सभाफोटो नंबर : आशुतोष जीसंवाददाता,भागलपुरकेंद्र की मोदी सरकार के शासन काल में लोकतंत्र-धर्मनिरपेक्षता पर हमले तेज हुए हैं. देश की गंगा-जमुनी तहजीब को क्षति पहुंचाने की साजिश रची जा रही है. शिक्षा-संस्कृति को आघात पहुंचाया जा रहा है. […]
धर्मनिरपेक्षता विरोधी है केंद्र की मोदी सरकार-बाबरी मसजिद विध्वंस की बरसी पर वाम दलों का संयुक्त नुक्कड़ सभाफोटो नंबर : आशुतोष जीसंवाददाता,भागलपुरकेंद्र की मोदी सरकार के शासन काल में लोकतंत्र-धर्मनिरपेक्षता पर हमले तेज हुए हैं. देश की गंगा-जमुनी तहजीब को क्षति पहुंचाने की साजिश रची जा रही है. शिक्षा-संस्कृति को आघात पहुंचाया जा रहा है. उक्त बातें वक्ताओं ने रविवार को बाबरी मसजिस विध्वंस की बरसी पर शहीद भगत सिंह स्मारक पर वाम दलों के संयुक्त धरना व नुक्कड़ सभा के दौरान कही. कार्यक्रम की अध्यक्षता माले के जिला कमेटी सदस्य मुकेश मुक्त, माकपा के जिला सचिव दशरथ प्रसाद, भाकपा के शहर सचिव पदमाकर झा व एसयूसीआइ-सी के नेता दीपक मंडल ने की. धरना को मुख्य रूप से भाकपा माले के राज्य कमेटी सदस्य एसके शर्मा, विंदेश्वरी मंडल, माकपा के सच्चिदानंद इनसान, अजय झा, भाकपा के विजय राय, एसयूसीआइ के जिला प्रभारी रोशन कुमार रवि ने संबोधित किया. इस दौरान समाजसेवी डॉ फारुक अली ने भी संबोधित किया. मौके पर महेश प्रसाद यादव, संजय मंडल, रेणु देवी, गौरी शंकर, गोपाल राय, रामचरित्र मंडल, मो हैदर, अरुण मंडल, मनोहर मंडल, विनोद मंडल, विनय कुमार चौबे, सौरभ, नीतीश आदि उपस्थित थे.दीपक रावदोहरायाशब्द :