युवा वद्यिार्थी विकास परिषद का गठन

युवा विद्यार्थी विकास परिषद का गठन फाेटो मनोज संवाददाता, भागलपुरएबीवीपी से अलग हुए छात्र नेताओं ने रविवार को युवा विद्यार्थी विकास परिषद (वाइवीवीपी ) के नाम से संगठन बनाया है. इसकी घोषणा कार्यक्रम के दौरान विवि एनआर केंद्र में की गयी. विवि स्तर पर अजय राम संयाेजक, रवि कुशवाहा अध्यक्ष, आशुतोष सिंह कार्यकारी अध्यक्ष, नीतीश […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 6, 2015 11:28 PM

युवा विद्यार्थी विकास परिषद का गठन फाेटो मनोज संवाददाता, भागलपुरएबीवीपी से अलग हुए छात्र नेताओं ने रविवार को युवा विद्यार्थी विकास परिषद (वाइवीवीपी ) के नाम से संगठन बनाया है. इसकी घोषणा कार्यक्रम के दौरान विवि एनआर केंद्र में की गयी. विवि स्तर पर अजय राम संयाेजक, रवि कुशवाहा अध्यक्ष, आशुतोष सिंह कार्यकारी अध्यक्ष, नीतीश व विकास उपाध्यक्ष, रणवीर महासचिव व मोहित जैन सचिव मनोनीत किये गये हैं. जिला स्तर पर संयोजक चंदन मंडल, अमित शेखर अध्यक्ष, राजीव रंजन कार्यकारी अध्यक्ष, राहुल सिंह व सुमित रजक उपाध्यक्ष, कुंदन यादव महासचिव व रवि मिश्रा सचिव बनाये गये है. कार्यकारिणी सदस्य के रूप में सुमित, गुलशन, राज किशोर मनोनीत किये गये हैं. भागलपुर नगर स्तर पर अक्षय कुमार अध्यक्ष व आदित्य उपाध्यक्ष बनाये गये हैं. संगठन की ओर से डॉ भीम राव आंबेडकर पुण्यतिथि पर कार्यक्रम आयोजित किये गये. मौके पर प्रोक्टर डॉ विलक्षण रविदास, डीएसडब्ल्यू डॉ उपेंद्र साह, प्रो केके मंडल, प्रो जलधर मंडल, प्रो जगदीश प्रसाद, प्रो शरद चंद राम विजय साह ने नये छात्र संगठन को बधाई देते हुए छात्र हित में काम करने की अपील की.

Next Article

Exit mobile version