नौ प्रांतों के 16 सांस्कृतिक संस्थाओं का होगा रंग महोत्सव
नौ प्रांतों के 16 सांस्कृतिक संस्थाओं का होगा रंग महोत्सव-बैठक में लिया गया निर्णयफोटो नंबर : मनोज जीसंवाददाता,भागलपुरअपसंस्कृति के खिलाफ रंगग्राम जन सांस्कृतिक मंच की ओर से 19 से 21 दिसंबर तक कला केंद्र में होने वाले रंग महोत्सव की तैयारी को लेकर बैठक हुई. रविवार को हुई बैठक में निर्णय लिया गया कि नौ […]
नौ प्रांतों के 16 सांस्कृतिक संस्थाओं का होगा रंग महोत्सव-बैठक में लिया गया निर्णयफोटो नंबर : मनोज जीसंवाददाता,भागलपुरअपसंस्कृति के खिलाफ रंगग्राम जन सांस्कृतिक मंच की ओर से 19 से 21 दिसंबर तक कला केंद्र में होने वाले रंग महोत्सव की तैयारी को लेकर बैठक हुई. रविवार को हुई बैठक में निर्णय लिया गया कि नौ प्रांतों के 16 सांस्कृतिक संस्थाएं हिस्सा लेगी. महोत्सव में बहुभाषीय लघु नाटक, नुक्कड़ नाटक, लोक नृत्य, शास्त्रीय नृत्य व रंग जुलूस की प्रस्तुति होगी. आम लोगों के सहयोग से होने वाले इस महोत्सव में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर योगदान देने वाले 22 हस्ताक्षर को राष्ट्रीय सम्मान से नवाजा जायेगा. बैठक में कपिलदेव रंग, दीपक मंडल, देवाशीष बनर्जी, सुमन सोनी, हरि प्रसाद गोप, मनोज स्वराज आदि उपस्थित थे.