जलजमाव से फूटा गुस्सा, जाम

भागलपुर : नाथनगर अनाथालय रोड में रामपुर के निकट रेल पुल के नीचे जलजमाव से हो रही परेशानी को लेकर स्थानीय लोगों ने रविवार को सड़क जाम कर दो घंटे तक हो हंगामा मचाया. सड़क पर बांस बल्ला लगा कर आवागमन ठप कर दिया और टायर जला कर विरोध प्रकट किया. जाम की वजह से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 7, 2015 2:38 AM

भागलपुर : नाथनगर अनाथालय रोड में रामपुर के निकट रेल पुल के नीचे जलजमाव से हो रही परेशानी को लेकर स्थानीय लोगों ने रविवार को सड़क जाम कर दो घंटे तक हो हंगामा मचाया. सड़क पर बांस बल्ला लगा कर आवागमन ठप कर दिया और टायर जला कर विरोध प्रकट किया.

जाम की वजह से पुल के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार खड़ी हो गयी. रेल पुल के दक्षिणी हिस्से में रहने वाले लोगों के लिए मात्र यही एक रास्ता होने के कारण लोगों को जाम हटने तक इंतजार करना पड़ा. जाम कर रहे लोगों का कहना था कि लखन साह व लक्ष्मण साह ने नाले को जाम कर दिया है .

इस कारण इसमें पानी भर जाता है, इस पानी को एकाएक खोल देने के कारण पूरा पानी पुल के नीचे जमा हो जाता है. इन लोगों को जाम खोलने के लिए कहा जाता है तो विवाद करते हैं. पुल के नीचे जलजमाव होने से इस रोड से आने जाने वाले हजारों लोगों को भारी परेशानी उठानी पड़ती है. इधर तीन चार दिनों से जलजमाव हो गया है.

इसमें कई मोटरसाइकिल सवार गिर कर चोटिल हो गये हैं. यह स्थिति बराबर हो रही है. घटना की सूचना पाकर मौके पर मधुसूदनपुर थाना प्रभारी दल बल के साथ पहुंचे और लोगों को समझा बुझा कर जाम हटवाया. इसके बाद नाला साफ करवा कर पानी की निकासी को सुचारू करवाया.

Next Article

Exit mobile version