दुकानदार झेल रहे हैं सुविधाओं का अभाव

भागलपुर : स्वामी विवेकानंद पथ स्थित बूढ़ानाथ चौक से लेकर नया बाजार चौक तक सुविधाओं का घोर अभाव है. सड़क के दोनों किनारे लगे बाजार से दुकानदारों को परेशानी होती है. कहीं पाइप लिकेज के नाम पर सड़क में गड्ढे करके छोड़ दिया जाता, तो कहीं कूड़ादान के अभाव में सड़क पर कूड़ा बिखरा रहता […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 7, 2015 2:43 AM

भागलपुर : स्वामी विवेकानंद पथ स्थित बूढ़ानाथ चौक से लेकर नया बाजार चौक तक सुविधाओं का घोर अभाव है. सड़क के दोनों किनारे लगे बाजार से दुकानदारों को परेशानी होती है. कहीं पाइप लिकेज के नाम पर सड़क में गड्ढे करके छोड़ दिया जाता, तो कहीं कूड़ादान के अभाव में सड़क पर कूड़ा बिखरा रहता है.

सबसे बड़ी परेशानी पेशाब घर का अभाव है.बूढ़ानाथ चौक पर जहां नयी-नयी दुकानें खुल रही है, वहीं नया बाजार 10 वर्ष पहले से स्थापित छोटा बाजार है. 50 से अधिक दुकानों में यहां पर उपयोग की अधिकतर चीजें मिल जाती है. रोजाना लाखों का कारोबार होता है. कहीं नाले का पक्कीकरण हुआ, तो कहीं नाला टूट रहा है. नाले पर ढक्कन नहीं होने से ग्राहकों में दुर्घटना का भय बना रहता है.

Next Article

Exit mobile version