गैस पाइप लीक होने से महिला झुलसी, भरती
गैस पाइप लीक होने से महिला झुलसी, भरती फोटो- सुरेंद्र संवाददाता,भागलपुरमोजाहिदपुर थाना क्षेत्र स्थित सिकंदरपुर पानी टंकी निवासी महिला पिंकी देवी , पति सुनील कुमार सिन्हा सोमवार को खाना बनाने के दौरान आग से बुरी तरह झुलस गयी. बताया जाता है कि आग गैस सिलेंडर का पाइप लीक करने से चूल्हे से भड़की थी. परिजनों […]
गैस पाइप लीक होने से महिला झुलसी, भरती फोटो- सुरेंद्र संवाददाता,भागलपुरमोजाहिदपुर थाना क्षेत्र स्थित सिकंदरपुर पानी टंकी निवासी महिला पिंकी देवी , पति सुनील कुमार सिन्हा सोमवार को खाना बनाने के दौरान आग से बुरी तरह झुलस गयी. बताया जाता है कि आग गैस सिलेंडर का पाइप लीक करने से चूल्हे से भड़की थी. परिजनों ने उसे जख्मी हालत में इलाज के लिए जेएलएनएमसीएच में भरती कराया. वहां इमरजेंसी वार्ड में उसका इलाज चल रहा है. घटना के बारे में जख्मी पिंकी देवी ने अस्पताल में बताया कि सुबह वह घर में खाना बना रही थी. अचानक सिलेंडर में लगे पाइप से गैस लीक होने लगा. इससे गैस चूल्हा भकड़ गया और उसके कपड़े में आग लग गयी, जिससे वह झुलस गयी है. अस्पताल में पिंकी देवी के पति सुनील कुमार सिन्हा व अन्य परिजन भी मौजूद थे.