कहलगांव ने पुरानी सराय को पराजित किया

कहलगांव ने पुरानी सराय को पराजित कियासंवाददाता, भागलपुरसैंडिस कंपाउंड स्टेडियम में चल रहे जिला लीग फुटबॉल लीग प्रतियोगिता में सोमवार को खेले गये मुकाबले में केरिया फुटबॉल क्लब कहलगांव ने जय प्रकाश फुटबॉल क्लब पुरानी सराय को एक गोल से पराजित कर दूसरे चक्र में प्रवेश किया. केरिया टीम खिलाड़ी निर्मल चौबे ने टीम के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 7, 2015 6:40 PM

कहलगांव ने पुरानी सराय को पराजित कियासंवाददाता, भागलपुरसैंडिस कंपाउंड स्टेडियम में चल रहे जिला लीग फुटबॉल लीग प्रतियोगिता में सोमवार को खेले गये मुकाबले में केरिया फुटबॉल क्लब कहलगांव ने जय प्रकाश फुटबॉल क्लब पुरानी सराय को एक गोल से पराजित कर दूसरे चक्र में प्रवेश किया. केरिया टीम खिलाड़ी निर्मल चौबे ने टीम के लिए निर्णायक गोल दागा. मैच में निर्णायक की भूमिका सूरज कुमार, अनूप घोष, उपेंद्र कुमार, विरेन कुमार वर्मा ने निभायी. जिला फुटबॉल संघ के सचिव श्री वर्मा ने बताया कि पटना में होनेवाले अंतर प्रमंडल अंडर- 17 फुटबॉल प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए भागलपुर प्रमंडल की टीम मंगलवार को रवाना होगी. इसके कारण अगले आदेश तक के लिए जिला फुटबॉल लीग प्रतियोगिता के तहत होने वाले मैच स्थागित रहेंगे. मैच आरंभ होने की तिथि बाद में घोषित की जायेगी.

Next Article

Exit mobile version