हिंदू संस्कृति के प्रचार को लेकर भागलपुर पहुंचे राजू स्वामी
हिंदू संस्कृति के प्रचार को लेकर भागलपुर पहुंचे राजू स्वामीसंवाददाता,भागलपुरहिंदू संस्कृति का प्रचार-प्रसार के लिए धर्म योग अध्यात्म-आत्म अनुसंधान शिक्षा केंद्र, सतना के तहत हिंदू संस्कृति क्रांति के संयोजक राजू स्वामी भागलपुर पहुंचे. राजू स्वामी ने बताया कि दो दिनों तक भागलपुर रह कर बुद्धिजीवियों से मिलेंगे और शिष्टमंडल गठन की योजना बनायेंगे. वे बिहार […]
हिंदू संस्कृति के प्रचार को लेकर भागलपुर पहुंचे राजू स्वामीसंवाददाता,भागलपुरहिंदू संस्कृति का प्रचार-प्रसार के लिए धर्म योग अध्यात्म-आत्म अनुसंधान शिक्षा केंद्र, सतना के तहत हिंदू संस्कृति क्रांति के संयोजक राजू स्वामी भागलपुर पहुंचे. राजू स्वामी ने बताया कि दो दिनों तक भागलपुर रह कर बुद्धिजीवियों से मिलेंगे और शिष्टमंडल गठन की योजना बनायेंगे. वे बिहार के विभिन्न हिस्सों में 15 दिसंबर तक भ्रमण करेंगे. इस दौरान जहां भी हिंदू धर्म की परिभाषा में त्रुटि होगी, उसमें संशोधन किया जायेगा.