10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बच्चों ने पाटा जेनरेशन गैप तो खिल उठे चेहरे

बच्चाें ने पाटा जेनरेशन गैप तो खिल उठे चेहरे-डीपीएस भागलपुर में ग्रैंडफादर्स डे आयोजितसंवाददाता, भागलपुरसिलेबस के बोझ और गला काट प्रतियोगिता में खुद को बनाये रखने के लिए जूझते बच्चे आज संवेदना के स्तर पर अपने परिवार के बूढ़े दरख्तों से संवेदना के स्तर पर कटते जा रहे हैं. जिससे दादा-दादी व नाना-नानी द्वारा कहीं […]

बच्चाें ने पाटा जेनरेशन गैप तो खिल उठे चेहरे-डीपीएस भागलपुर में ग्रैंडफादर्स डे आयोजितसंवाददाता, भागलपुरसिलेबस के बोझ और गला काट प्रतियोगिता में खुद को बनाये रखने के लिए जूझते बच्चे आज संवेदना के स्तर पर अपने परिवार के बूढ़े दरख्तों से संवेदना के स्तर पर कटते जा रहे हैं. जिससे दादा-दादी व नाना-नानी द्वारा कहीं जाने वाली परियों एवं राजा-रानी की कहानियां, अंगुली पहनकर पार्क में घूमना और दुनिया-जहान की दास्तांगोई अब बीते जमाने की बात होने को है. इन्हीं बूढ़े दरख्तों से इनके नवांकुरों से मिलाने का अभिनव प्रयास डीपीएस भागलपुर द्वारा ग्रांड फादर्स डे के दिन किया गया. इस अवसर पर जब एक पीढ़ी के बच्चाें ने जेनरेशन गैप काे खत्म कर उनके गले लगकर दुनिया-जहान की बातें की तो झुर्री वाले चेहरे खिल उठे. कार्यक्रम के आरंभ में विमल विभूति कॉलेज ऑफ एजुकेशन के संरक्षक बीबी श्रीवास्तव ने दीप जला कर किया. इसके बाद कक्षा प्रथम के छात्र अर्पित, प्रीतम, सुप्रिया, शांभवी, स्पर्श, रक्षित व यश ने स्वागत नृत्य किया. सुर्यांशु श्लोक, अभिनव, हर्षित, देवराज, अभिजीत, सायना, चंदा, प्राची, वैभव, अनु व कक्षा एक के छात्र ओशो, लक्ष्मी, गणेश, आस्था, यश, दिव्या ने समूह नृत्य प्रस्तुत कर लोगों का मन मोह लिया. दादाजी के समूह ने पासिंग द बॉल गेम खेला जिसमें प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान हर्षित आनंद, अर्पित और साइना के दादाजी ने हासिल किया. श्वसन एवं पाचन तंत्र को सही करने के लिए यौगिक क्रिया करायी गयी. अंत में अभिनव मुखर्जी ने दादाजी विषय पर अंग्रेजी में भाषण दिया. इस अवसर पर डीपीएस की प्रधानाचार्य डॉ अरुणिमा मुखर्जी ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम से बच्चों का सर्वांगीण विकास होता है तो उनमें रिश्तों के प्रति सम्मान का भाव भी पैदा होता है. इस अवसर पर विद्यालय के छात्र, शिक्षक व अभिभावक मौजूद रहे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें