पचास हजार रंगदारी मांगने मामले में प्राथमिकी दर्ज

पचास हजार रंगदारी मांगने मामले में प्राथमिकी दर्ज- इशाकचक लालूचक भट‍्टा रोड में एसएस मेडिकल में परची फेंक मांगी गयी थी रंगदारीसंवाददाता, भागलपुरइशाकचक थाना क्षेत्र के लालूचक भट‍्टा रोड में एसएस मेडिकल दुकान में परची फेंक पचास हजार रंगदारी मांगने मामले में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. इशाकचक थानाध्यक्ष ने बताया कि मेडिकल दुकानदार चंद्रशेखर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 7, 2015 9:06 PM

पचास हजार रंगदारी मांगने मामले में प्राथमिकी दर्ज- इशाकचक लालूचक भट‍्टा रोड में एसएस मेडिकल में परची फेंक मांगी गयी थी रंगदारीसंवाददाता, भागलपुरइशाकचक थाना क्षेत्र के लालूचक भट‍्टा रोड में एसएस मेडिकल दुकान में परची फेंक पचास हजार रंगदारी मांगने मामले में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. इशाकचक थानाध्यक्ष ने बताया कि मेडिकल दुकानदार चंद्रशेखर आजाद ने अज्ञात रंगदार के खिलाफ रंगदारी मांगने की प्राथमिकी दर्ज करायी है. दुकानदार ने आवेदन में बताया है कि रविवार की सुबह जब वह दुकान खोलने पहुंचा तो शटर खोलते ही अंदर जमीन पर एक परची मिली. इसमें पचास हजार रंगदारी देने और नहीं देने पर अंजाम भुगतने की बात लिखी थी. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Next Article

Exit mobile version