ट्रेन की चपेट मे आया ऑटो पांच जख्मी
ट्रेन की चपेट मे आया ऑटो पांच जख्मी जगदीशपुर. भागलपुर हंसडीहा रेलखंड पर बलुआचक के समीप रेलवे क्रॉसिंग को पार करते समय यात्रियों से भरा एक ऑटो मंदरहिल पैसेंजर ट्रेन की चपेट में आ गया. इस दुर्घटना में पांच लोग जख्मी हो गये. भागलपुर की तरफ जा रही मंदरहिल पैसेंजर ट्रेन ऑटो के पिछले हिस्से […]
ट्रेन की चपेट मे आया ऑटो पांच जख्मी जगदीशपुर. भागलपुर हंसडीहा रेलखंड पर बलुआचक के समीप रेलवे क्रॉसिंग को पार करते समय यात्रियों से भरा एक ऑटो मंदरहिल पैसेंजर ट्रेन की चपेट में आ गया. इस दुर्घटना में पांच लोग जख्मी हो गये. भागलपुर की तरफ जा रही मंदरहिल पैसेंजर ट्रेन ऑटो के पिछले हिस्से से टकराया. घायलों में से तीन की पहचान सन्हौली गांव के मो शकीम, बीबी जमीला और मो युसूफ के रूप मे हुई है. घायलों को इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र जगदीशपुर ले जाया गया और वही से उपचार कर उन्हे छुट्टी दे दी गयी. वही दो घायलों को इलाज के लिए निजी क्लिनिक ले जाया गया.