बिजली पोल शफ्टिगिं को ले घंटों बंद रही नाथनगर की बिजली
बिजली पोल शिफ्टिंग को ले घंटों बंद रही नाथनगर की बिजली संवाददाता, भागलपुर नाथनगर में निजी मकान से होकर गुजरनेवाले हाइटेंशन तार और पोल को दूसरी जगह शिफ्ट किया गया. इस दौरान जब तक पोल शिफ्टिंग का कार्य चलता रहा, तब तक नाथनगर की बिजली कटी रही. कुल मिला दो-ढाई घंटे बिजली ठप रही. इससे […]
बिजली पोल शिफ्टिंग को ले घंटों बंद रही नाथनगर की बिजली संवाददाता, भागलपुर नाथनगर में निजी मकान से होकर गुजरनेवाले हाइटेंशन तार और पोल को दूसरी जगह शिफ्ट किया गया. इस दौरान जब तक पोल शिफ्टिंग का कार्य चलता रहा, तब तक नाथनगर की बिजली कटी रही. कुल मिला दो-ढाई घंटे बिजली ठप रही. इससे उपभोक्ताओं को परेशानी हुई. दूसरी ओर फ्यूज बनाने को लेकर भी नाथनगर और आसपास इलाके की बिजली कई बार कटी. यह स्थिति यूनिवर्सिटी, तातारपुर, चंपानगर सहित शहरी क्षेत्र के भीखनपुर, घंटाघर आदि फीडरों की भी रही. फ्यूज बनाने को लेकर फ्रेंचाइजी कंपनी ने कई फीडर को शट डाउन में रखा गया, जिससे बिजली आपूर्ति प्रभावित रही.