मांगों के समर्थन में बैंककर्मियों ने किया प्रदर्शन

भागलपुर : स्टेट बैंक के मुख्य शाखा के सामने सोमवार शाम आईबॉक के बैनर तले सरकारी बैंक के अधिकारियों ने केंद्र सरकार के विरोध में प्रदर्शन किया और जम कर नारेबाजी की. इस दौरान बैंक अधिकारियों ने उपस्थित कर्मचारियों को संबोधित किया. वक्ताओं ने कहा कि यदि केंद्र सरकार अपनी नीतियों में बदलाव नहीं लाती […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 8, 2015 7:48 AM
भागलपुर : स्टेट बैंक के मुख्य शाखा के सामने सोमवार शाम आईबॉक के बैनर तले सरकारी बैंक के अधिकारियों ने केंद्र सरकार के विरोध में प्रदर्शन किया और जम कर नारेबाजी की.
इस दौरान बैंक अधिकारियों ने उपस्थित कर्मचारियों को संबोधित किया. वक्ताओं ने कहा कि यदि केंद्र सरकार अपनी नीतियों में बदलाव नहीं लाती है और मांगें नहीं मानती है, तो 11 दिसंबर को सरकारी बैंकों में हड़ताल रहेगा. साथ ही साथ लंबी लड़ाई लड़ी जायेगी. वक्ताआें ने कहा कि आइडीबीआइ में सरकारी पूंजी घटाने का प्रस्ताव, निजीकरण का प्रयास है. 10 वें द्विपक्षीय वेतन वृद्धि समझौते में तय और स्वीकृत सुविधाओं को अभी भी लागू नहीं करना केंद्र सरकार की मनमानी है.
प्रदर्शन में आईबॉक के अध्यक्ष अरुण कुमार सिंह, सचिव प्रशांत कुमार मिश्रा, उपाध्यक्ष संजय लाठ, जीपी तिवारी, प्रदीप रजक, अभिनव, यूको बैंक के रवि रंजन, पंकज कुमार, यूनियन बैंक के नयन कुमार, बैंक ऑफ इंडिया के दिलीप ठाकुर व अन्य विभिन्न बैंकों के अधिकारी शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version