14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छात्र पढ़ेंगे भारत-पाक व्यापारिक संबंधों का पाठ

भागलपुर: अब स्कूलों में छात्र भारत-पाक के बीच व्यापारिक संबंधों व संस्कार का पाठ पढ़ेंगे. गणित के बच्चे भारत के बच्चों में मोटापे की समस्या को सुलझाते नजर आयेंगे. छात्र अगर ऐसा करेंगे, तो उन पर नंबरों की बरसात होगी. सीबीएसइ ने इसकी शुरुआत कर दी है. सीबीएसइ ने ओपन टेक्स्ट बेस्ट असेसमेंट पाठ्यक्रम में […]

भागलपुर: अब स्कूलों में छात्र भारत-पाक के बीच व्यापारिक संबंधों व संस्कार का पाठ पढ़ेंगे. गणित के बच्चे भारत के बच्चों में मोटापे की समस्या को सुलझाते नजर आयेंगे. छात्र अगर ऐसा करेंगे, तो उन पर नंबरों की बरसात होगी. सीबीएसइ ने इसकी शुरुआत कर दी है.

सीबीएसइ ने ओपन टेक्स्ट बेस्ट असेसमेंट पाठ्यक्रम में कुछ गंभीर विषय जोड़े हैं. नौवीं व 11वीं के छात्रों की मार्च 2016 में इसी पाठ्यक्रम से परीक्षा होगी. सीबीएसइ ने कक्षा नौ व 11 के लिए ऑनलाइन टेक्स्ट मटेरियल को स्कूलों को भेज दिया है. मार्च 2016 में होने वाली नौवीं व 11वीं की परीक्षाओं में छात्रों से इसी सामग्री के आधार पर सवाल पूछे जायेंगे. सीबीएसइ ने 2014 में ओपन टेक्स्ट बेस्ड असेसमेंट सिस्टम शुरू किया था. नौवीं तथा 11वीं में इस व्यवस्था को वर्ष 2016 में भी जारी रखा जा रहा है. फिलहाल बोर्ड 12वीं कक्षा में इसे विस्तार नहीं दे रहा है.
यह होंगे बदलाव
23 नवंबर 2015 को सभी स्कूलों को सीबीएसइ की ओर से जारी सर्कुलर के अनुसार कक्षा नौ में हिंदी (अ एवं ब) पढ़ने वाले छात्र ओटीबीए (ओपन टेक्स्ट बेस्ड एसेसमेंट) का थीम पर्यावरण संरक्षण व महिला सशक्तीकरण होगा, जो 10 अंक का होगा. अंगरेजी के विद्यार्थियों का थीम लेट्स वेलकम, एक्सेप्ट एंड रिस्पेक्ट और इंडिजीनस गेम्स ऑफ इंडिया, गणित के विद्यार्थियों का थीम चाइल्डहुड ओबेसिटी इन इंडिया और एनर्जी कंजप्शन एंड इलेक्स्ट्रीसिटी बिल होगा.

साइंस में थीम हैंडिंग ड्राफ्ट इन आवर कंट्री और कंजर्वेशन ऑफ वाटर बॉडिज और सोशल सांइस के विद्यार्थी टुगेदर वी राइज और फूड सिक्योरिटी इन इंडिया पढ़ेंगे. इसी तरह कक्षा 11 में भूगोल पढ़ने वाले छात्र द डॉयनिमिक ओसियन करेंट व ओसियन रिर्सोसेज, जीव विज्ञान के विद्यार्थी टेक केयर व द एंबिएंट एयर और अर्थशास्त्र का विद्यार्थी सोशल इकोनॉमिक जोंस और इंडो-पाक ट्रेड रिलेशंस का पाठ पढ़ेंगे. हर विषय के थीम पर 10-10 अंक निर्धारित है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें