सीबीएसइ ने ओपन टेक्स्ट बेस्ट असेसमेंट पाठ्यक्रम में कुछ गंभीर विषय जोड़े हैं. नौवीं व 11वीं के छात्रों की मार्च 2016 में इसी पाठ्यक्रम से परीक्षा होगी. सीबीएसइ ने कक्षा नौ व 11 के लिए ऑनलाइन टेक्स्ट मटेरियल को स्कूलों को भेज दिया है. मार्च 2016 में होने वाली नौवीं व 11वीं की परीक्षाओं में छात्रों से इसी सामग्री के आधार पर सवाल पूछे जायेंगे. सीबीएसइ ने 2014 में ओपन टेक्स्ट बेस्ड असेसमेंट सिस्टम शुरू किया था. नौवीं तथा 11वीं में इस व्यवस्था को वर्ष 2016 में भी जारी रखा जा रहा है. फिलहाल बोर्ड 12वीं कक्षा में इसे विस्तार नहीं दे रहा है.
साइंस में थीम हैंडिंग ड्राफ्ट इन आवर कंट्री और कंजर्वेशन ऑफ वाटर बॉडिज और सोशल सांइस के विद्यार्थी टुगेदर वी राइज और फूड सिक्योरिटी इन इंडिया पढ़ेंगे. इसी तरह कक्षा 11 में भूगोल पढ़ने वाले छात्र द डॉयनिमिक ओसियन करेंट व ओसियन रिर्सोसेज, जीव विज्ञान के विद्यार्थी टेक केयर व द एंबिएंट एयर और अर्थशास्त्र का विद्यार्थी सोशल इकोनॉमिक जोंस और इंडो-पाक ट्रेड रिलेशंस का पाठ पढ़ेंगे. हर विषय के थीम पर 10-10 अंक निर्धारित है.