profilePicture

पति-पत्नी हैं, ससुर का नाम पता नहीं..

भागलपुर: शहर के पार्को में गुरुवार को पुलिस ने ऑपरेशन मजनूं चलाया. इस दौरान पार्को में सरेआम अश्लील हरकत करते प्रेमी-युगलों को पुलिस ने पकड़ा और उन्हें डांट, फटकार लगायी गयी. दोबारा ऐसी हरकत न करने की चेतावनी दी गयी. छात्रओं की काउंसेलिंग भी की गयी. उन्हें भविष्य के खतरे की जानकारी दी गयी. सिटी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 22, 2013 6:06 AM

भागलपुर: शहर के पार्को में गुरुवार को पुलिस ने ऑपरेशन मजनूं चलाया. इस दौरान पार्को में सरेआम अश्लील हरकत करते प्रेमी-युगलों को पुलिस ने पकड़ा और उन्हें डांट, फटकार लगायी गयी. दोबारा ऐसी हरकत न करने की चेतावनी दी गयी. छात्रओं की काउंसेलिंग भी की गयी. उन्हें भविष्य के खतरे की जानकारी दी गयी. सिटी डीएसपी वीणा कुमारी व डिप्टी मेयर प्रीति शेखर के नेतृत्व में चिल्ड्रेन पार्क व सैंडिस कंपाउड में करीब दो घंटे तक पुलिस ने यह अभियान चलाया. इस दौरान कुल तीन जोड़ों को पुलिस ने पकड़ा. जबकि चार जोड़े पुलिस को देख भाग खड़े हुए. स्कूल आवर में दोनों स्थानों पर छात्रएं अपने प्रेमी, दोस्त के साथ बैठी मिलीं.

चिल्ड्रेन पार्क में पुलिस के आने की भनक प्रेमी युगलों को पहले ही मिल चुकी थी. इस कारण छापेमारी से पहले ही सारे प्रेमी जोड़े फरार हो गये थे. यहां पर मात्र एक जोड़ा ही मिला. डिप्टी मेयर ने इन जोड़ों से पूछताछ की. दोनों ने बताया कि वे एक-दूसरे के दोस्त हैं. लड़की ने दोबारा पार्क न आने की बात कही. इसके बाद उसे छोड़ा गया. सैंडिस कंपाउंड में दिल्ली का एक टेलर मास्टर एक छात्र के साथ बैठा था. छात्र एक बड़े कोचिंग संस्थान में पढ़ती थी. शादी-शुदा एक लड़की एक लड़के साथ बैठ कर बात कर रही थी. पुलिस ने जब दोनों को पकड़ा तथा दोनों ने कहा कि वे पति-पत्नी हैं. लेकिन पूछताछ में लड़का अपने ससुर का नाम ही नहीं बता सका. बाद में पता चला कि लड़का दिल्ली में टेलर मास्टर है और लड़की कोचिंग में पढ़ती है. अभियान में महिला थानाध्यक्ष रीता कुमारी भी शामिल थीं.

Next Article

Exit mobile version