टमाटर लाल, करेला और तीखा
भागलपुर: पहले चक्रवात फैलिन के कारण सब्जी की फसल डूबने, फिर बाहर से सब्जी की आवक घट जाने से और अब लगन के कारण कुछ हरी सब्जियों के दाम बढ़े. वहीं दूसरी ओर आसपास के क्षेत्रों से सब्जियों की आवक बढ़ने के कारण कुछ सब्जियों के भाव घटे भी हैं. बार-बार सब्जी के भाव में […]
भागलपुर: पहले चक्रवात फैलिन के कारण सब्जी की फसल डूबने, फिर बाहर से सब्जी की आवक घट जाने से और अब लगन के कारण कुछ हरी सब्जियों के दाम बढ़े. वहीं दूसरी ओर आसपास के क्षेत्रों से सब्जियों की आवक बढ़ने के कारण कुछ सब्जियों के भाव घटे भी हैं. बार-बार सब्जी के भाव में उतार-चढ़ाव से ग्राहक परेशान हैं. मालूम हो इसी सब्जियों के भाव पिछले वर्ष लगन के समय ही चार गुना तक कम थे.
गिरधारी साह हाट के सब्जी दुकानदार मुन्ना ने बताया कि चक्रवात के कारण हुई बारिश में सब्जी फसल डूबने के कारण सभी सब्जी के दाम में 5 से 10 रुपये प्रति किलो तक बढ़े थे. फिर सब्जी की आवक घटने से हरी सब्जियों के भाव में इजाफा हुआ था. अब लगन को लेकर कुछ के दाम बढ़े, कुछ के स्थिर हैं. उत्पादक क्षेत्रों से अधिक सब्जी की आवक के कारण कुछ सब्जियों के दाम घटे भी हैं. आदमपुर चौक के सब्जी दुकानदार दीपक कुमार ने बताया कि आसपास के क्षेत्रों में फूलगोभी, बैगन, कद्दू, हरी मिर्च, पत्तागोभी, धनिया पत्ती, मूली आदि की नयी फसल आने लगी है. इससे धीरे-धीरे दाम घटने लगा है, लेकिन पिछले वर्ष जितना दाम इसी सब्जियों के थे, वह अब भी नहीं हो सका है.