पेंशनर समाज के पूर्व सचिव की हालत गंभीर
पेंशनर समाज के पूर्व सचिव की हालत गंभीरसंवाददाता, भागलपुरपेंशनर समाज मिरजानहाट शाखा के पूर्व सचिव जयप्रकाश यादव की हालत नाजुक बनी हुई है. सभापित नित्यानंद मिश्र ने बताया कि आठ नवंबर को दो मंजिला से गिर गये थे. फिर ब्रेन हेम्ब्रेज हो जाने के कारण अब तक बेहोश हैं. इनका इलाज देवघर के ललिता अस्पताल […]
पेंशनर समाज के पूर्व सचिव की हालत गंभीरसंवाददाता, भागलपुरपेंशनर समाज मिरजानहाट शाखा के पूर्व सचिव जयप्रकाश यादव की हालत नाजुक बनी हुई है. सभापित नित्यानंद मिश्र ने बताया कि आठ नवंबर को दो मंजिला से गिर गये थे. फिर ब्रेन हेम्ब्रेज हो जाने के कारण अब तक बेहोश हैं. इनका इलाज देवघर के ललिता अस्पताल में चल रहा है. उनके बेहतर स्वास्थ्य के लिए पेंशनर समाज ने ईश्वर से प्रार्थना की. पूर्व सचिव जयप्रकाश मारवाड़ी पाठशाला भागलपुर से शिक्षक के पद से 2005 में सेवानिवृत हुए हैं.