देर रात से ही स्टेशन पर डटे रहे रेल अधिकारी

देर रात से ही स्टेशन पर डटे रहे रेल अधिकारी- मालदा के अधिकारी भी देर रात पहुंच गये थे भागलपुर संवाददाता, भागलपुररेल राज्य मंत्री मनोेज कुमार सिन्हा के भागलपुर आगमन को लेकर रविवार की रात से ही स्टेशन प्रबंधक आेंकार प्रसाद, मुख्य यार्ड प्रबंधक डीसी झा, सीआइटी आरएन पासवान से लेकर एरिया मैनेजर और रेलकर्मी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 8, 2015 10:59 PM

देर रात से ही स्टेशन पर डटे रहे रेल अधिकारी- मालदा के अधिकारी भी देर रात पहुंच गये थे भागलपुर संवाददाता, भागलपुररेल राज्य मंत्री मनोेज कुमार सिन्हा के भागलपुर आगमन को लेकर रविवार की रात से ही स्टेशन प्रबंधक आेंकार प्रसाद, मुख्य यार्ड प्रबंधक डीसी झा, सीआइटी आरएन पासवान से लेकर एरिया मैनेजर और रेलकर्मी भी लगे हुए थे. आरपीएफ इंस्पेक्टर अनुपम कुमार भी इंतजार में थे. पूरे प्लेटफॉर्म से लेकर स्टेशन परिसर में एक भी अवैध दुकान नहीं दिख रही थी. सैलून से आये मंत्री सुबह सात बजे सैलून से निकल कर होटल के लिए चले गये. रेल राज्य मंत्री की सुरक्षा में आरपीएफ इंस्पेक्टर खुद लगे हुए थे. मंत्री के साथ एडीआरएम एके श्रीवास्तव भी होटल पहुंच गये थे. नौ बजे होटल से वे अपने रिश्तेदार के यहां गये. रवाना होने के पहले उन्होंने एडीआरएम के साथ रेल परियोजना के बारे में विस्तार से चर्चा की. दादर एक्सप्रेस में इतनी भीड़ क्यों हैसुबह सात बजे सैलून से निकलने के बाद होटल जाने के दौरान दादर एक्सप्रेस की जनरल बोगी के बाहर कतार में खड़े यात्रियों को देखकर उन्होंने अधिकारियों से पूछा, भाई इतनी भीड़ क्यों हैं. इस पर संबंधित अधिकारी ने कहा कि सर जनरल बोगी के लिए लाइन लगा कर यात्री को बोगी में बैठाया जा रहा है.

Next Article

Exit mobile version